Rewa News: रीवा की एक नदी में डूबे अधेड़ की लाश बरामद

गुढ़ पुलिस मौका मुआयना करने स्पाट में पहुंची, पानी के बहाव में बह गया था अधेड़

 | 
Rewa

रीवा। दो दिन पहले नदी में डूबने अधेड़ की रविवार की सुबह लाश बरामद हुई है। लाश घटना से कुछ दूरी पर पानी में उतराती मिली जिसको बाहर निकलवाकर पुलिस ने पोस्टमार्टम हेतु अस्पताल भिजवा दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर घटना को जांच में लिया है।


बताया गया है कि नदी में डूबे अधेड़ की तीसरे दिन लाश बरामद किया है। श्यामलाल कोल निवासी हरदुआ गत दिवस रगनिया गांव में पानी में डूबे पुल को पार करते समय बह गया था जिसके उपरांत पुलिस गोताखोरों के साथ मिलकर उसकी तलाश कर रही थी। दो दिनों तक नदी में सर्चिंग चली लेकिन अधेड़ के बारे में कुछ भी पता नहीं चला। रविवार की सुबह पुलिस को कष्टहरनाथ मंदिर के पास लाश देखे जाने की सूचना मिली जिस पर तुरंत पुलिस मौका मुआयना करने स्पॉट में पहुंच गई।


 बताया गया है कि पानी से लाश को बाहर निकलवाया गया। उसको पोस्टमार्टम हेतु अस्पताल भिजवा दिया गया। जिस दिन वह डूबा था उस दिन नदी में काफी पानी था जिसकी वजह से लाश बहकर काफी दूर आ गई थी। पुलिस ने मर्ग कायम कर घटना को जांच में लिया है। थाना प्रभारी शैल यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि एक व्यक्ति पानी में डूब गया था जिसकी लाश बरामद हुई है। मर्ग कायम कर घटना को जांच में लिया गया है।