Rewa News: रीवा के क्योंटी में डूबे मां-बेटी की लाश बरामद, गोताखोरों ने निकाला
सिरमौर पुलिस मौका मुआयना करने स्पॉट में पहुंची, घटना को जांच में लिया

रीवा। एक दिन पहले क्योंटी प्रपात में डूबने वाली मां बेटी की लाश आज सुबह बरामद हुई है। बुधवार को गोताखोरों की टीम रीवा से पहुंची और वह प्रपात में नीचे उतरी जिसने दोनों की लाशों को पानी से बाहर निकाला है। उनको आनन-फानन में उपचार हेतु अस्पताल भिजवा दिया।
बताया गया है कि क्योंटी मेें डूबी मां बेटी की लाश बरामद हो गई है। क्योंटी गांव की महिलाएं एक दिन पहले तीजा में नहाने के लिए क्योंटी प्रपात में गई थी। वहां पर नहाते समय एक लड़की कृशा सोंधिया 24 साल पैर फिसलने से पानी में गिर गई थी जो बहने लगी थी।
उसको बहता हुआ देखकर मां फूलमति सोंधिया उसको बचाने के लिए उतरी तो वह भी बहने लगी। पानी का बहाव ज्यादा हेने की वजह से दोनों लोग नीचे कुंंड में गिर गई। घटना की सूचना पर तुरंत पुलिस स्पाट में पहुंच गई लेकिन उनके बारे में कुछ भी पता नहीं चला।
बताया गया है कि बुधवार को सुबह गोताखोरों की टीम स्पाट में पहुंच गई। वे लोग नीचे कूड़ा में उतरते तो वहां पर दोनों मां बेटी की लाश मिल गई जो पानी में ऊपर आ गई थी। एक बांस में उनको बांधकर कंधे में रखकर ऊपर लेकर आए।
पुलिस ने दोनों लाशों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया। मर्ग कामय कर पुलिस ने घटना को जांच में लिया हे। थाना प्रभारी दीपक तिवारी ने बताया कि दोनों मां बेटी पानी में डूब गए थे जिनकी लाश को आज कूड़ा से बाहर निकाला गया है। मर्ग कायम कर घटना को जांच में लिया गया है।