Rewa News: रीवा में नौकरी के नाम पर ठगी का कारोबार करने वाला आरोपी गिरफ्तार
झारखंड से पकड़कर रीवा लाई पुलिस, पूछतांछ जारी

रीवा। नौकरी के नाम पर ठगी के कारोबार का संचालित करने वाले अरारोपी को पुलिस ने गिरफ़्तार किया है। झारखंड से पुलिस उसे पकड़कर रीवा लाई है जिससे ठगी के कारोबार में बारे में विस्तृत पूछतांछ की जा रही है। आरोपी से पूछतांछ में ठगी का एक बड़ा नेटवर्क सामन आया है।
बताया गया है कि पुलिस ने झारखंड से ठगी के आरोपी को गिरफ्तार किया है। स्मार्ट वैल्यू कंपनी के शहर में संचालित थी जो बेरोजगार युवक युवतियों को नौकरी झांसा देती थी और उनसे पन्द्रह से बीस हजार रुपए जमा करवाकर उनको ट्रेनिंग देती थी। इसके बाद भी उनको नौकरी नहीं दी जाती थी।
परेशान होकर छात्रों ने समान थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई जिस पर पुलिस ने आपराधिक प्रकरण कायम किया है। इस कंपनी के डारेक्टर के रूप में निर्मल कुमार मेहता निवासी झारखंड का नाम सामने आया था जो घटना के बाद से ही फरार चल रहा था।
बताया गया है कि आरोपी का लोकेशन ट्रेस होने पर पुलिस की एक स्पेशल टीम झारखंड गई जिसने आरोपी को उसके आफिस से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी से पूछताछ करने पर ठगी का एक बड़े नेटवर्क का पता चला है।
आरोपी कंपनी बनाकर इस तरह से बेरोजगार युवक युवतियों को ठगता था। उनको नौकरी का झांसा देता था और बाद पैसा ऐंठ लेता था। इस तरह से उसका ठगी का नेटवर्क कई राज्यों में चल रहा है। आरोपी से पुलिस ने पूछतांछ उपरांत उसको न्यायालय में पेश कर दिया जहां से उसको जेल दाखिल कर दिया गया। ठगी के नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की भी पुलिस पतासाजी करने में लगी हुई है।
रीवा में मुनिराज चलाता था नेटवर्क
रीवा में ठगी का नेटवर्क मुनिराज विश्वकर्मा निवासी महसांव चलाता था। आरोपी यहां पर बेरोजगार युवक युवतियों को कालेज के पास से फंसाता था और उनको नौकरी का झांसा देता था। उसने शहर के कई स्थानों में सेंटर खोल रखे थे जहंा पर वह छात्र-छात्राओं को नौकरी का प्रलोभन देकर फंसाता था। उसने अपने बयान में कंपनी के डायरेक्टर का नाम बताया था जिसको नामजद किया गया था।
इनका कहना है-
ठगी के एक आरोपी को पकड़ा गया है। बेरोजगार युवक युवतियों को नौकरी झांसा देकर वह ठगी करता था। आरोपी ठगी के प्रकरण में नामजद था जिसको झारखंड से गिरफ्तार कर लाया गया है। पूरे प्रकरण की विवेचना जारी है। ठगी में जिसके भी नाम सामने आएंगे उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
-राजीव पाठक, सीएसपी 2