Rewa News: रीवा में एक साल से हत्या के मामले में फरार आरोपी धराया

बैकुंठपुर थाना क्षेत्र का मामला, पत्नी के प्रेमी की हत्या कर फरार हुआ था आरोपी

 | 
Rewa

रीवा। एक साल से पत्नी के प्रेमी हत्या कर फरार हुआ आरोपी बीती रात पुलिस के हांथ लग गया। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी को घेराबंदी करके दबोच लिया। आरोपी से पूछताछ करने पर उसने घटनाकारित करना स्वीकार किया है। उसके परिवार के अन्य लोग भी इस हत्या में शामिल है जो पहले ही गिर तार हेा चुके है। 


बताया गया है कि हत्या के मामले में फरार आरेापी को पुलिस ने दबोचा है। आरोपी सुखीनंद साहू निवासी कसिहाई थाना बैकुंठपुर की पत्नी का गांव के एक व्यक्ति के साथ अवैध संबंध था। वह रीवा में आटो चलाता था और पत्नी का गांव के एक व्यक्ति से प्रेम प्रसंग हो गया। 


प्रेमी उसकी पत्नी के साथ कमरे में था तभी पति घर पहुंच गया और अपने बेटे सहित अन्य लोगों के साथ मिलकर उसकी हत्याकारित की और बाद में लाश को नहर के किनारे फेंक दिया। पुलिस ने हत्या का अपराध दर्ज कर उसकी पत्नी और बेटे को गिर तार कर लिया था लेकिन आरोपी भागने में कामयाब हो गया था जिसकी पुलिस सरगर्मी से पतासाजी कर रही है। 


बताया गया है कि बीती रात आरोपी अपने गांव आया हुआ था। मुखबिर की सूचना पर तुरंत पुलिस हरकत में आ गई। आरोपी को पकड़ने के लिए गांव में जाल बिछा दिया जिसमें वह फंस गया। पुलिस ने आरोपी को पकड़कर सलाखों के पीछे डाल दिया। पूछताछ में उसने युवक की हत्याकारित करना स्वीकार किया है। 


उसकी पत्नी का युवक के साथ प्रेम प्रसंग था और मौका मिलने पर वह पत्नी से मिलने घर आ जाता था। आरोपी को पुलिस न्यायालय में पेश करने के लिए लेकर आई जिस पर उसे जेल दाखिल कर दिया गया। टीआई जेपी पटेल ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध हत्या का अपराध कायम था जिसमें वह फरार था। उसे मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया गया है।