Rewa News: बाइक में सवार होकर आए आरोपियों ने रेस्टोरेंट में की जमकर तोड़फोड़
रीवा के समान थाने में दर्ज कराई गई घटना की शिकायत, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए आरोपी
रीवा। बीती रात बाइक में सवार होकर आया आधा दर्जन से अधिक आरोपियों ने रेस्टोरेंट में जमकर तोड़फोड़ की। डंडे से उन्होंने पूरे रेस्टोरेंट को तहस-नहस कर दिया। घटना से काफी देर तक रेस्टोरेंट में अफरा तफरी का माहौल निर्मित रहा। घटना के उपरांत आरोपी भागने में कामयाब हो गए। पीड़ित द्वारा शिकायत थाने में दर्ज करवाई गई है जिस पर पुलिस ने घटना को विवेचना में लिया है।
बताया गया कि आरोपियों ने देर रात रेस्टोरेंट में तोड़फोड़ की है। श्रीजी रेस्टोरेंट थाना सामान में बीती रात आधा दर्जन की संख्या में आरोपी बाइक में सवार होकर आए थे। आरोपियों ने सीधे रेस्टोरेंट में घुसकर हंगामा शुरू कर दिया।
उन्होंने तोड़फोड़ शुरू कर दी। वहां मौजूद कर्मचारी दहशत में आ गए और वह जान बचाने के लिए इधर-उधर छिप गए। आरोपी काफी देर तक रेस्टोरेंट में हंगामा करते रहे और पूरे सामान को तहस-नहस कर दिया। घटना के उपरांत हुए भागने में कामयाब हो गए।
बताया गया कि इस घटना में शामिल आरोपी सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए हैं। होटल के सीसीटीवी कैमरे में हुए तोड़फोड़ करते हुए नजर आ रहे हैं। होटल संचालक की सूचना पर तुरंत पुलिस मौका मुआयना करने स्पॉट में पहुंच गई। सीसीटीवी कैमरे को जप्त उसके आधार पर आरोपियों की पतासाजी शुरू कर दी है।
आरोपियों ने पुराने विवाद को लेकर रेस्टोरेंट में इस घटना को अंजाम दिया है। कुछ दिन पहले आरोपियों का रेस्टोरेंट में विवाद हुआ था जिसका बदला लेने के लिए उन्होंने बीती रात तोड़फोड़ की है। पुलिस ने प्रकरण $कायम कर घटना को जांच में लिया है।
इनका कहना है-
श्रीजी रेस्टोरेंट में बीती रात आरोपियों ने तोड़फोड़ की है। सीसीटीवी कैमरे में आरोपी कैद हुए हैं जिसके आधार पर उनकी पतासाजी की जा रही है। प्रकरण कायम कर घटना को जांच को लिया गया है।
-राजीव पाठक सीएसपी रीवा