Rewa News: रीवा में महिलाओं का सिर फोड़ने वाला आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया जेल

समान पुलिस ने किया मामले का पर्दाफाश, पूछतांछ जारी

 | 
REwa

रीवा। महिलाओं का सिर फोड़ने वाले आरोपी को पुलिस ने बीती रात पकड़कर सलाखों के पीछे डाल दिया। आरोपी ने गत दिवस मोटर साइकिल चोरी के दौरान एक महिला पर कातिलाना हमला किया था जिसमें वे जख्मी हेा गई थी।

पुलिस ने इस ब्लाइंड मामले का पर्दाफाश करते हुए आरोपी को दबोच लिया। उसके पास से चोरी गई मोटर साइिकल भी जब्त हो गई है। पुलिस ने मंगलवार को उसको न्यायालय में पेश किया जहां से आरोपी को जेल दाखिल कर दिया गया।


आरोपी को बाइक चोरी करते महिला ने देखा
बताया गया है कि महिलाओं का सिर फोड़ने वाले साइको किलर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। नेहरु नगर में गत दिवस आरोपी एक व्यक्ति के घर में घुसकर मोटर साइकिल चोरी करने का प्रयास कर रहा था।

उसी समय मॉर्निंग वॉक कर रही महिला ने उसको देख लिया और मना किया तो उसने सिर में डंडा मार दिया और मोटर साइकिल लेकर भाग गया। डंडे की वजह से महिला का सिर फट गया था और उनको काफी ज्यादा चोट आई थी। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण कायम कर घटना को जांच में लिया था।


आरोपी अब सलाखों के पीछे
बताया गया है कि बीती रात पुलिस ने आरोपी मनीष उर्फ नंदी यादव निवासी अकोला बस्ती थाना समान को पकड़कर सलाखों के पीछे डाल दिया। आरोपी से पूछतांछ करने पर उसने घटनाकारित करना स्वीकार किया।

उसके पास से चुराई गई मोटर साइकिल भी जब्त हो गई। मोटर साइिकल से वह घूमने के लिए पूर्वा गया था जहां गाड़ी फिसलने से वह जख्मी हो गया था। पुलिस ने मंगलवार को उसको न्यायालय में पेश किया जहां से उसको जेल दाखिल कर दिया गया।


'स्टोन मैन' के रूप में कुख्यात था आरोपी
जिस आरोपी को पकड़ा गया है वह किसी जमाने में शहर में स्टोन मैन के रूप में कुख्यात था। चार से पांच साल पहले वह सुबह मोटर साइकिल से निकलता था और जो महिला मार्निंगवाक में निकलती थी उसका पत्थर और डंडे से सिर फोड़ देता था। इस तरह से उसने कई महिलाओं पर कातिलाना हमला किया था।

एक एएसआई पर भी उसने जानलेवा हमला किया था जिसमें उनकी मौत हो गई थी। आरोपी कई सालों तक जेल में रहा और दो महीने पहले छूटकर बाहर आया था।


इनका कहना है-
महिला पर हमला कर मोटर साइकिल चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी पर पहले से कई प्रकरण कायम है और मॉर्निंग वॉक में वह महिलाओं को टारगेट करता था। उसको न्यायालय में पेश किया गया जहां से आरोपी को जेल दाखिल कर दिया गया है।
-विजय सिंह, टीआई समान