Rewa News: रीवा में इश्कबाजी के चक्कर में चाकू मारने वाला आरोपी धराया
सोहागी पुलिस आरोपी से कर रही पूछतांछ

रीवा। बीती रात पुलिस ने चाकूबाजी के एक आरोपी को पकड़ा है। इश्कबाजी में उसने चाकू से एक युवक पर हमला किया था जिसमें वह जख्मी हो गया था। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध प्रकरण कायम किया था लेकिन वह भागने में कामयाब हो गया। पुलिस ने बीती रात उसको गांव के समीप घेराबंदी करके दबोच लिया। उससे पुलिस घटना के बारे में विस्तृत पूछतांछ कर रही है।
बताया गया है कि चाकूबाजी के एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी धीपेन्द्र माझी निवासी चिल्ला ने कुछ माह पूर्व आटो से जा रहे पीड़ित पर चाकू से कातिलाना हमला बोल दिया था। वह उसकी बहन को परेशान करता था जिसका पीड़ित विरोध करता था और उसे मना करता था।
इसकी आरेापी ने रंजिश बना ली और युवक को रास्ते में रोककर उस पर जानलेवा हमला कर दिया जिसमें वह जख्मी हो गया। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण कायम कर उनकी सरगर्मी से पतासाजी शुरू कर दी थी।
बताया गया है कि आरोपी धीरेन्द्र माझी बीती रात अपने गांव आने की फिराक में था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी की और आरोपी को पकड़कर सलाखों के पीछे डाल दिया। थाने में उससे विस्तृत पूछतांछ की गई जिस पर आरोपी ने घटना के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारियां दी।
इस प्रकरण में सात आरोपी नामजद हुए थे जिसमें तीन आरोपियों को पहले ही पुलिस पकड़ चुकी थी जबकि तीन आरोपियों को बाद में पकड़ा गया था। एक आरोपी फरार था जो गिरफ्तार हुआ है। टीआई पवन शुक्ला ने गुड मॉर्निंग को बताया कि चाकूबाजी में एक युवक फरार था जिसको गिरफ्तार किया गया है। उससे विस्तृत पूछतांछ की जा रही है।