Rewa News: रीवा में चावल की ठगी करने वाला आरोपी धराया, 8 लाख का लगाया था चूना

अमहिया पुलिस को मिली बड़ी सफलता, पूछतांछ जारी

 | 
REWA

रीवा। चावल की ठगी करने वाले आरोपी को बीती रात पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी ने एक व्यापारी को आठ लाख का चूना लगाया था जिसमें पुलिस उसकी सरगर्मी से पतासाजी करने लगी थी। आरोपी को थाने लाकर पुलिस पूरे प्रकरण के बारे में विस्तार से जानकारी लेने का प्रयास कर रही है। 


बताया गया है कि पुलिस ने ठगी के आरोपी को गिरफ्तार किया है। ललित कुमार शर्मा 42 साल साकिन लखनऊ उ.प्र. से आरोपी चक्रेश पटेल 41 साल साकिन फरदा थाना लौर हाल पीटीएस चौराहा थाना अमहिया ने ठगी थी।

आरोपी ने व्यापारी को खंडा चावल सप्लाई करने का वायद किया था जिसके लिए उसने आठ लाख रुपए व्यापारी से लिए थे। इसके बाद आरोपी ने चावल की डिलेवरी नहीं दी और रुपए लेकर गायब हो गया। व्यापारी कई दिनों तक उसकी पतासाजी में लगे और बाद में उन्होंने थाने में आकर रिपोर्ट दर्ज कराई जिस पर पुलिस ने आपराधिक प्रकरण कायम कर लिया था। 


बताया गया है कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि आरोपी घूम रहा है। आनन-फानन में पुलिस हरकत में आ गई जिसने घेराबंदी करके उसको दबोच लिया। उसे पूछतांछ हेतु थाने लाया गया जिससे ठगी के बारे में विस्तार से पूछताछ की गई। आरोपी ने चावल सप्लाई का झांसा दिया था और व्यापारी से रुपए ऐंठ लिए।


 पुलिस ने उसको शनिवार को न्यायालय में पेश कर दिया। थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बतााया कि ठगी के आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। उसने आठ लाख की ठगी की थी। पूरे प्रकरण को जांच में लिया गया है।