Rewa News: रीवा के पेट्रोल पंप में कर्मचारी के साथ आरोपियों ने की मारपीट
विवि पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण, सीसीटीवी फुटेज में मिले आरोपी
रीवा। पेट्रोल पंप कर्मचारी के साथ आरोपियों के द्वारा मारपीट की गई है। कर्मचारी का एक युवक से झगड़ा हुआ था जिस पर उसने साथियों को बुलवा लिया और पेट्रोल पम्प में ही आरोपियों के द्वारा उसके साथ मारपीट की गई है जिसमें वह जख्मी हो गया। उसकी रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण कायम कर लिया है।
बताया गया है कि पेट्रोल पम्प कर्मचारी के साथ आरोपियों ने मारपीट की है। हर्ष सिंह बघेल पिता पुष्पराज सिंह बघेल 22 साल निवासी आनंद नगर बोदाबाग करहिया रोड में स्थित पेट्रोल पम्प में काम करता है।
बीती शाम एक युवक पेट्रोल डलवाने आया जिससे कर्मचारी की कहासुनी हो गई। युवक ने तुरंत फोन करके अपने साथियों को बुलवा लिया। आरोपी अमन सिंह बघेल दो अन्य लोगों के साथ वहां आया और मारपीट करने लगा। मारपीट की घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में भी रिकार्ड हो गई है।
बताया गया है कि हल्ला-गुहार सुनकर कर्मचारी दौड़े और बीचबचाव किए जिस पर आरोपी भागने में कामयाब हो गए। कर्मचारी सीसीटीवी फुटेज लेकर थाने पहुंचा और रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण कायम कर घटना को विवेचना में लिया है। आरोपियों की सरगर्मी से पतासाजी करने में पुलिस लगी हुई है।