Rewa News: रीवा में दोस्तों से बात करने के लिए निकला किशोर गायब

पुलिस अधीक्षक के पास शिकायत लेकर पहुंचे गांव के लोग, जल्द ढूंढने का मिला आश्वासन

 | 
Rewa

रीवा। गत दिवस एक किशोर अचानक गायब हो गया। घर वालों ने उसके गुमने की रिपोर्ट थाने में लिखवाई थी लेकिन पुलिस उसकी तलाश में ज्यादा रुचि नहीं दिखा रही है जिसकी वजह से गांव से सैकड़ों लोग ज्ञापन लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय आए थे। उन्होंने एसपी से शिकायत कर लापता किशोर को दस्तयाब करने की मांग की है। 


बताया गया है कि दोस्तों से बात करने के लिए निकला किशोर गायब हो गया। ग्राम कपुरी थाना सगरा में रहने वाले अर्पित विश्वकार्मा पिता सूर्यप्रकाश विश्वकर्मा 17 साल गत दिवस घर से निकला था। रात में उसके कुछ दोस्त आए थे जिनसे मिलने के लिए वह गया था और फिर गायब हो गया। 


घर वालों ने उसके मोबाइल पर फोन लगाया तो फोन रिसीव नहीं हुआ। घर वाले उसकी पतासाजी में लग गए और हर जगह उसको ढूंढने का प्रयास किया लेकिन उसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली। उन्होंने थाने में आकर रिपोर्ट दर्ज करवाई लेकिन पुलिस ने उसको ढूंढने में ज्यादा रुचि नहीं दिखाई।


बताया गया है कि पु़लिस के रवैये से नाराज होकर आज गांव के सैकड़ों लोग पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच गए। उनहेंने एसपी को ज्ञापन सौंपा है और बच्चे को बरामद करने की मांग उठाई है। एएसपी ने घर वालों से बातचीत करते हुए उनको आश्वस्त किया है कि जल्द बच्चे को बरामद कर लिया जाएगा।