Rewa News: रीवा के गांवों में रहने वाले विद्यार्थियों ने राज्य स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में जीते गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल

शुजालपुर में आयोजित प्रतियोगिता में त्योंथर के छात्र-छात्राओं ने लहराया परचम 

 | 
Rewa

रीवा। रीवा जिले के त्योंथर क्षेत्र के विद्यार्थियों ने राज्य स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल जीतकर समूचे विंध्य का नाम रोशन किया है। मिली जानकारी के मुताबिक राज्य स्तरीय स्कूल शिक्षा कि प्रतियोगिता तीरंदाजी शुजालपुर में आयोजित 3 दिसंबर से 6 दिसंबर तक तथागत हायर सेकेंडरी स्कूल के छात्र-छात्राओं ने अठारह गोल्ड ग्यारह रजत एवं आठ कांस्य पदक जीत कर प्रदेश में दुसरा स्थान प्राप्त किया। सीनियर वर्ग बालक- बालिका में आस्था कुशवाहा, राहुल आदिवासी तीन तीन गोल्ड लेकर अपने ग्रुप में प्रथम रहे। 

Rewa


दैनिक गुड मॉर्निंग के त्योंथर संवाददाता शास्त्री प्रसाद मिश्र से मिली जानकारी के मुताबिक जूनियर वर्ग में नीतिका कुशवाहा, मयंक यश कुशवाहा, देवेंद्र केवट तीन तीन गोल्ड के साथ प्रथम रहे। टीम कोच सत्या कुशवाहा एवं हरिशंकर के अथक प्रयास से अपनी टीम को सफलता के मुकाम तक पहुंचाया बच्चों की बड़ी उपलब्धि पर विद्यालय परिवार गौरव महसूस कर रहा है।

REwa


प्राचार्य सुरेश कुशवाहा एवं समस्त स्टॉफ ने बच्चों को अर्शीवाद प्रदान करते हुए प्रसन्नता व्यक्त किया है। वहीं यह शुभ समाचार सुनकर अभिभावक अपने बच्चों की सफलता पर हर्षित होकर स्कूल को बधाइयां भेज रहे हंै। ऐसे ही अभिभावक राकेश कुशवाहा, संजय विनोबा जी मुकेश, विजय, अमित आजाद राजेश, कमलेश आदिवासी ने स्कूल प्रबंधन को बधाई भेजी हैं।

Rewa