Rewa News: सतना में उत्पात मचाने वाली महिला आरक्षक को एसपी ने किया निलंबित
विश्वविद्यालय थाने की महिला आरक्षक ने पुरुष मित्र के लिए सतना कोलगवां थाने में महिला से की थी मारपीट

रीवा। पुरुष मित्र का पैसों के लेनदेन का विवाद चल रहा है और उसकी मदद करने के लिए महिला आरक्षक ने सतना में जाकर महिला के साथ मारपीट की और उनको दांत से काट लिया। महिला आरक्षक के इस कृत्य ने पुलिस विभाग की छवि को दागदार कर दिया है। इसको बड़ी लापरवाही मानते हुए महिला आरक्षक को एसपी ने निलंबित कर दिया है। वहीं उनके विरुद्ध जांच के आदेश भी जारी कर दिए गए है।
बताया गया है कि पुरुष मित्र के लिए सतना में उत्पात मचाने वाली महिला आरक्षक को एसपी ने निलंबित कर दिया है। विवि थाने की महिला आरक्षक सांई खान ने अपने पुरष मित्र जावेद अख्तर निवासी माधवगढ़ सतना के खिलाफ रिपोर्ट करने वाली महिला के साथ मारपीट की थी।
महिला आरक्षक कोलगवां थाने से पुलिस बल लेकर गई और गुण्डई दिखाते हुए महिला को जबरदस्ती थाने लेकर आई। यहां पर महिला के साथ मारपीट की और उसके गाल, कंधे में दांत से काटकर लहूलुहान कर दिया जिसमें वह जख्मी हो गई थी।
बताया गया है कि घटना का वीडियो वायरल होने के बाद सच्चाई सामने आई जिसमें महिला आरक्षक कोलगवां थाने में उत्पात मचाती नजर आ रही है और महिला के साथ मारपीट की है। वह रीवा में पदस्थ थी और बिना किसी अधिकारी के अधिकृत आदेश के वह अपने पुरुष मित्र की मदद की करने के लिए कोलगवां सतना पहुंच गई थी।
पूरे प्रकरण का पता रीवा में अधिकारियों को चला तो एसपी ने महिला आरक्षक को निलंबित कर दिया है और उनके विरुद्ध जांच के आदेश जारी कर दिए है। महिला आरक्षक ने अपने पुरुष मित्र को लाभ पहुंचाने के लिए फरियादिया के साथ मारपीट कर उसको धमकाया था।
उधारी के रुपए नहीं लौटा रहा था आरोपी
आरोपी जावेद अख्तर ने सिंधी कैंप सतना में रहने वाली महिला आशा सिंह से रुपए उधार लिए थे। 3 लाख 69 लाख रुपए उधर लिए थे जिसको वह वापस नहीं कर रहा था। महिला ने इसकी रिपोर्ट थाने में कर दी जिसकी बात उसने महिला आरक्षक को बताई। महिला आरक्षक वर्दी की रौब दिखाते हुए उसके साथ मारपीट की है।
इनका कहना है-
महिला आरक्षक ने सतना में जाकर फरियादी महिला के साथ मारपीट की थी जिसकी जानकारी सामने आई है। महिला आरक्षक का यह कृत्य पुलिस विभाग की छवि को खराब करने वाला है आंैर अनुशासनहीनता है। उनके इस कृत्य को देखते हुए उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है और प्रकरण की जांच हेतु आदेश जारी कर दिए है।
-विवेक सिंह, एसपी रीवा