Rewa News: साहब मैं जिंदा हू, जमीन दिला दो..... लिखकर एसडीएम के पास पहुंचा पीड़ित

रीवा के त्योंथर तहसील क्षेत्र का मामला, भांजे ने मृत बताकर हथिया ली जमीन

 | 
Rewa

रीवा। जमीन के लालच में लोग क्या-क्या करते है इसका अंदाजा लगा पाना भी मुश्किल है। एक युवक ने अपने मामा को मृत घोषित कर उसकी जमीन हथिया ली। कई सालों बाद मामा अपने घर लौटकर आया तो वह अब अपने आपको जिंदा साबित करने का प्रयास कर रहा है। उसने एसडीएम के पास पूरे प्रकरण की शिकायत की है जिस पर अधिकारियों ने उसे संज्ञान में लिया है। 


बताया गया है कि एक व्यक्ति को मृत बताकर भांजे ने उनकी जमीन हथिया ली। महेन्द्र पाल निवासी मझिगवां थाना सोहगी कई साल पहले अपने भाई के साथ मजदूरी करने राजस्थान चला गया था। वहां दोनों लोगों ने शादी कर ली थी और उसके बाद वह रहने लगे थे।


इधर उनके भांजे अर्जुन पाल ने उनको मृत घोषित कर दिया। पूरे गांव में उनके मरने की बात फैला दी। उसने उनका क्रियाकरम भी गांव में किया जिससे गांव वालों को भी उनके मरने का विश्वास हो गया। उनके मरने की बात फैलाकर आरोपी ने जमीन हथिया ली। 


बताया गया है कि पंचायत से फर्जी सचरा बनवाया और उनका फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र भी तैयार करवाकर तहसील में लगाया जहां से उनकी मझिगवां गांव में स्थित जमीन अपने नाम करवा ली। आरोपी उनकी जमीन दूसरे को बेंच भी दी जो उनकी जमीन पर घर बनवा रहा है। 


पीड़ित एक महीने पहले वापस लौटकर आए थे जिसके बाद उनको अपने भांजे का फर्जीवाड़ा पता चला। गांव वालों ने बताया कि उनके मरने की खबर भांजे से हम लोगों को दी थी और हमे अंतिम संस्कार के कार्यक्रम में भी शामिल किया था।


जमीन वापस पाने के लिए चक्कर काट रहा पीड़ित
आरोपी भांजे ने उनकी जमीन अपने नाम करवा ली। वे अपनी जमीन वापस पाने के लिए अधिकारियों के दरवजे खटखटा रहे है। उन्होंने सोहागी थाने में रिपोर्ट लिखाई लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। उन्होंने एसडीएम के पास शिकायत की लेकिन वहां भी अभी आश्वासन में ही काम चल रहा है। पीड़ित अब अपने ही घर में पराया हो गया है।


इनका कहना है-
एक व्यक्ति शिकायत लेकर आया था। वह राजस्थान गया था और उसको मृत बताकर भांजे ने जमीन अपने नाम करवा ली है। पूरे प्रकरण को जांच में लिया गया है। उसके मृत्यु के फर्जी दस्तावेज केसे बने इसका पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। जांच उपरांत कार्रवाई की जाएगी।
-पीएस त्रिपाठी, एसडीएम त्योंथर