Rewa News: रीवा में सिंगर ने गाने में टीआरएस कॉलेज की छात्राओं का किया अपमान
छात्राओं ने एसपी को सौंपा ज्ञापन, सिंगर के विरुद्ध कार्रवाई की उठाई मांग

रीवा। जिले के एक सिंगर ने अपने गाने में टीआरएस कालेज की छात्राओं का अपमान किया है और उनके चरित्र पर लांछन लगाने का प्रयास किया है। उसका गाना सोशल मीडिया में वायरल हुआ है जिसमें उसने अभद्रतापूर्ण तरीके से छात्राओं के चरित्र को पेश किया है। इससे छात्राओं में काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है और उन्होंने मंगलवार को एसपी कार्यालय में आकर ज्ञापन सौंपा है और आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई की मांग उठाई है।
बताया गया है कि सिंगर ने अपने गाने से कालेज की छात्राओं को अपमानित किया है। सिंगर सुधीर पाण्डेय ने गत दिवस एक गीत गाया था जिसके बोल टीआरएस कालेज की छात्राओं पर लांछन लगाने वाले थे।
उक्त गाने के बोल 'टीआरएस कालेज की बिटिया न पढ़ने में तेज, रीवा की बिटिया 36 ठे लडिके पटाने में तेज' जैसे शब्दों का इस्तमाल किया गया। सिंगर के इस गाने पर छात्राओं ने कड़ी आपत्ति दर्ज कराई है। मंगलवार को उन्होंने एसपी कार्यालय में आकर ज्ञापन सौंपा है।
छात्राओं का कहना था कि टीआरएस कॉलेज का एक गौरव है और यहां पर हर वर्ग के छात्र पढ़ते है। छात्राओं को लेकर इस तरह से गंदे शब्दों का इस्तमाल किया गया है जिसने उनकी मर्यादा को ठेस पहुंचाया है।
सिंगर के इस गाने ने हजारों छात्राओं को अपमानित किया है जो प्रतिदिन यहां शिक्षा ग्रहण करने आती हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए जो सार्वजनिक रूप से छात्राओं को आपमानित कर रहे है। यदि कार्रवाई नहीं होती है तो छात्र-छात्राएं आंदोलन के लिए मजबूर हो जाएंगे।