Rewa News: रीवा के बम्हनी अजमेर में अधिक दाम में खाद बेचने वाली दुकान सील
1300 की खाद किसानों को बेंची जा रही थी 1600 रुपए में
Sep 19, 2025, 15:20 IST
|

रीवा। जिले में निजी विक्रेताओं द्वारा खाद की बिक्री पर लगातार निगरानी की जा रही है। कलेक्टर प्रतिभा पाल द्वारा तैनात राजस्व और कृषि विभाग के अधिकारी खाद बिक्री की सतत निगरानी कर रहे हैं।
इस क्रम में एसडीएम सिरमौर दृष्टि जायसवाल तथा नायब तहसीलदार राजेश तिवारी ने सेमरिया तहसील में ग्राम बम्हनी अजमेर में दुकान का निरीक्षण किया। आरपीसीएल एग्रो एण्ड लॉजिस्टिक दुकान से 321 बोरी बीस बीस तेरह खाद जब्त की गई।
दुकानदार द्वारा 1300 रुपए मूल्य की खाद किसानों को 1600 रुपए में बेंची जा रही थी। एसडीएम सिरमौर ने राजस्व और कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देश देकर दुकान को सीलबंद कराया। सेमरिया तहसील में लगातार दूसरे दिन खाद की अवैध बिक्री पर कार्यवाही की गई। तहसील में 17 सितम्बर को भी दो दुकानों को अनियमितता पाए जाने पर सीलबंद किया गया था।