Rewa News: शर्मनाक! बच्ची की मौत के उपरांत अस्पताल के पीछे लाश को फेंक गए परिजन, कुत्तों ने घसीटा
एसजीएमएच के चिकित्सकों ने लाश को मर्चुरी में रखवाया, पुलिस ने घटना को जांच में लिया
रीवा। प्रसव के उपरांत नवजात बच्ची की अस्पताल में मौत हो गई। उसकी लाश को घर वाले अस्पताल कैंपस में ही छोड़कर चले गये जिसे आज कुत्ते नोंच रहे थे। सूचना पर अस्पताल में हड़कंप की स्थिति बन गई। कुत्तों को हटाकर बच्ची की लाश को मर्चुरी में रखवाया गया है। घटना के बारे में पुलिस को सूचित कर दिया गया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर घटना को जांच में लिया है।
बताया गया है कि अस्पताल में एक नवजात बच्ची की लाश को घर वाले छोड़ गये। बरगवां जिला सिंगरौली से एक महिला प्रसव के लिए संजय गांधी अस्पताल आई थी। महिला की अस्पताल में डिलेवरी हुई थी। बच्ची के हृदय में समस्या थी जिसकी अस्पताल में मौत हो गई। उसकी मौत के उपरांत घर वाले अस्पताल के पीछे ही बच्च्ी की लाश को छोड़कर चले गये जिस पर कुत्तों की नजर पड़ गई।
बताया गया है कि कुत्ते आज सुबह बच्ची की लाश को घसीट रहे थे। बच्ची की लाश देख्कर अस्पताल प्रबंधन के भी होश उड़ गये। उन्होंने तुरंत कुत्तों के मुंह से बच्ची की लाश को छीना और बाद में उसे पोस्टमार्टम के लिए मर्चुरी में रखवाया। अस्पताल प्रबंधन ने इसकी सूचना पुलिस को दी है जिस पर पुलिस ने मर्ग कायम कर घटना को जांच में लिया है। पुलिस बच्ची के परिजनों से भी संपर्क करने का प्रयास कर रही है जिनको बुलवाकर लाश का पोस्टमार्टम करवाने का प्रयास किया जायेगा।
इनका कहना है-
एक डिलेवरी अस्पताल में हुई थी जिस पर बच्ची की मौत हो गई थी। उसकी मौत के उपरांत घर वाले लाश को अस्पताल के पीछे छोड़कर चले गये थे जिसको आज कुत्ते घसीट रहे थे ऐसी जानकारी मिल रही हे। मर्ग कायम कर घटना को जांच में लिया गया है। पुलिस को सूचना भिजवा दी गई है।
-डा. यत्नेश त्रिपाठी, सीएमओ