Rewa News: रीवा एसपी कार्यालय पहुंचे सेमरिया विधायक, गांजा तस्करों पर कार्रवाई की मांग उठाई

पुलिस अधीक्षक से कार्यालय में काफी देर तक की चर्चा

 | 
Rewa

रीवा। सेमरिया विधायक अभय मिश्रा आज अचानक एसपी कार्यालय पहुंच गए। कार्यालय में एसपी से उन्होंने काफी देर तक विभिन्न मुद्दों पर बातचीत की। बातचीत के बाद जब वे कार्यालय से बाहर आए तो मीडिया के सवालों को हंसी में टाल गए। किन मुद्दों को लेकर उन्होंने एसपी से चर्चा की यह स्पष्ट नहीं हो पाया र्है। 


उन्होंने कहा कि वे सौजन्य मुलाकात करने के लिए एसपी से आये थे और बातों ही बातों में उनको गांजा के खिलाफ कार्रवाई याद दिलाई। जिला गांजा का गढ़ है और गांजा के खिलाफ उतनी तत्परता से कार्रवाई नहीं हो रही है। नशे पूरे जिले को अपनी चपेट में ले रखा है। सबसे ज्यादा इसमें युवा पड़कर अपना भविष्य बर्बाद कर रहे है। गांजा नशीली सिरप के नशे पर पूरी तरह से विराम लगना चाहिए और इसके लिए बड़े स्तर पर कार्रवाई की आवश्यकता है।

उन्होंने कहा कि बड़े मुद्दों के सामने नशे प्रभावी ढंग से कार्रवाई नहीं हो पाती है जो हमने एसपी को याद दिलाई है। हमारी सौजन्य मुलाकात थी और कोई मुद्दे केा लेकर हम कार्यालय नहीं आये थे।