Rewa News: रीवा के जीएमएच में नवजात की मौत पर हंगाम, परिजनों ने किया जमकर बवाल
गायनी विभाग के डाक्टरों पर लगाए गंभीर आरोप, अधिकारियों ने पहुंचकर शांत कराया मामला
रीवा। आए दिन अपने कारनामो को लेकर सुर्खियों में रहने वाले गांधी मेमोरियल के गायनी विभाग में एक नवजात बच्चे की मौत पर हंगामा हो गया। घर वालो ने अस्पताल के डाक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया और काफी देर तक हंगामा किया। सूचना पर पुलिस व अस्पताल के अधिकारी पहुंच गए और घर वालों को समझा-बुझाकर शांत करवाने का प्रयास किया। इस घटना ने अस्पताल की व्यवस्था की फिर से पोल खोल दी गई है।
बताया गया है कि अस्पताल में नवजात शिशु की मौत पर हंगामा हो गया। सविता साहू निवासी सहिजना थाना गोविन्दगढ़ को एक दिन पहले प्रसव पीड़ा हुआ एसजीएमएच लाया गया था। उसको गायनी विभाग में घर वालों ने भर्ती किया।
आज उसका डाक्टरों ने आपरेशन किया था और आपरेशन करके डिलेवरी कर रहे थे लेकिन उसके बच्चे की मौत हो गई। उसकी मौत के बाद अस्पताल के डाक्टर काफी देर तक घर वालों को गलत जानकारी देकर गुमराह करते रहे।
बताया गया है कि डाक्टरों ने जब नवजात की मौत की खबर दी तो घर वाले भड़क गए। घर वालों ने अस्पताल के डाक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया और बवाल मचाने लगे। पूरे गायनी वार्ड में हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई।
सूचना पर तुरंत पुलिस मौका मुआयना करने स्पॉट में पहुंच गई। अस्पताल के अधिकारी भी मौके पर आए और उनको समझाने का प्रयास करते रहे लेकिन वे लापरवाह डाक्टरों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग करते रहे। अधिकारी किसी तरह घर वालों को समझाबुझाकर शांत करवाने का प्रयास कर रहे थे।
ये लगाया आरोप
घर वालों ने अस्पताल के डाक्टरों पर लापरवाही करने का आरोप लगाया है। जब मरीज को आपरेशन थिएटर में ले जाया गया तो वह अपने चल कर गई थी। उसके बाद आपरेशन के समय लापरवाही से नवजात की मौत हो गई। उन्होंने बीस हजार रुपए खर्च करके विंध्या हास्पिटल से ब्लड खरीदा था। वह ब्लड उनको चढ़ाया भी नहीं गया। अस्पताल के डाक्टर गलत जानकारी देकर गुमराह कर रहे है।

अस्पताल पुलिस छावनी में तब्दील
अस्पताल में इस घटना की वजह से हंगामे की स्थिति देखी गई। घर वाले काफी ज्यादा आक्रोशित थे जिसकी वजह से पूरा अस्पताल पुलिस छावनी बन गया था। अमहिया सहित दूसरे थानों से भी पुलिस बल अस्पताल बुला लिया गया था ताकि वहां किसी तरह का उग्र प्रदर्शन न होने पाए। पूरा अस्पताल प्रबंधन उनको समझाने में लगा है लेकिन घर वाले कार्रवाई करने की मांग पर अड़े हुए है।
महिला की मौत का आरोप लगा रहे थे परिजन, डॉक्टर बता रहे जिंदा
हंगामा के बाद अस्पताल में भर्ती महिला की मौत हेाने के दावे घर वाले कर रहे है। उनका सीधा आरोप था कि आपरेशन में लापरवाही की वजह से महिला की भी मौत हो गई है लेकिन अस्पताल के अधिकारी उसे छिपा रहे है। वहीं अस्पताल के डाक्टरों का साफ कहना था कि महिला अभी जिंदा है और अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है। इसकी जानकारी परिजनों को भी दे दी गई है।
इनका कहना है-
नवजात बच्चे की प्रसव के दौरान मौत हो गई है। घर वाले कुछ मांग को लेकर अस्पताल में हंगामा कर रहे थे जिनको जांच करवाकर कार्रवाई हेतु आश्वस्त किया गया है। इसमें जिसकी भी लापरवाही होगी उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
-डॉ. सुनील अग्रवाल, डीन श्यामशाह मेडिकल कालेज