Rewa News: रीवा में युवक की मौत पर हॉस्पिटल में हंगामा, किडनी चोरी का सनसनीखेज आरोप
गुढ़ थाना क्षेत्र से एक्सीडेंंट के बाद घायल को उपचार हेतु लाया गया था एसजीएमएच

रीवा। गत दिवस एक्सीडेंट में एक युवक की मौत के बाद बीती रात अस्पताल में हंगामे की स्थिति बन गई। घर वालों ने अस्पताल के डाक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए काफी देर तक हंगामा किया। सूचना पर तुरंत पुलिस स्पाट में पहुंच गई और लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया। लाश का पोस्टमार्टम कराया गया है। उसकी मौत के सटीक कारण अभी पता नहीं चल पाए है।
बताया गया है कि हादसे में घायल युवक की मौत पर अस्पताल में घर वालों ने हंगामा किया। गोपीलाल साकेत साकिन भितरी थाना रामपुर नैकिन गत दिवस सड़क दुर्घटना में जख्मी हो गया था। बदवार थाना गुढ़ में उसको किसी अज्ञात वाहन के चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए ठोकर मार दी जिसमें वह जख्मी हो गया था। उसको काफी ज्यादा चोट आने की वजह से एसजीएमएच मेंं भर्ती कराया गया था जहां बीती रात उसकी मौत हो गई। उसकी मौत पर अस्पताल के डाक्टरों ने काफी देर तक हंगामा किया।
बताया गया है कि घर वालों ने डॉक्टरों पर गलत इलाज करने का आरोप लगाया है। शाम चार बजे तक उसकी हालत ठीक थी। उसके बाद कोई इंजेक्शन लगाया है जिसकी वजह से उसकी तबियत बिगड़ गई। उसके सिर में चोट थी लेकिन उसके पेट में चीरा लगाया गया था जिस पर घर वालों ने किडनी चोरी का सनसनीखेज आरोप लगाया है। काफी देर तक अस्पताल में हंगामे की स्थिति बनी रही। पुलिस ने लाश का पोस्टमार्टम कराया है। अभी रिपोर्ट नहीं मिली है जिससे मौत के सटीक कारण पता नहीं चल पाए है। बाक्स
पुलिस के पहुंचने पर शांत हुआ मामला
रात में पुलिस के पहुंचने पर मामला शांत हुआ। घर वाले काफी देर तक हंगामा करते रहे जिस पर पुलिस को सूचना दी गई। तुरंत पुलिस स्पाट में पहुंची और घर वालों को काफी मुश्किल से समझा-बुझाकर शांत कराया। पुलिस ने जांच उपरंात कार्रवाई का आश्वासन दिया जिसके उपरांत घर वालों ने हंगामा बंद किया।
इनका कहना है-
एक्सीडेंट में घायल होने के बाद उसे उपचार हेतु अस्पताल लाया गया था जिस पर उसकी मौत हो गई। पेट में चीरा दिमाग की हड्डी निकालकर उसे पेट में सुरक्षित रखने के लिए लगाया गया था जिसे बाद में फिर दिमाग में फिट किया जाएगा। पोस्टमार्टम उपरांत मौत के सटीक कारण पता चल पाएंगे।
-अलख नारायण, सीएमओ एसजीएमएच