Rewa News: रीवा में बिना परमिट वाहनों पर आरटीओ का सख्त एक्शन, 22 पर कार्रवाई
वाहनों पर 1.10 लाख रुपए का हुआ जुर्माना

रीवा। आरटीओ विभाग ने बिना परमिट चलने वाले वाहनों के विरुद्ध विशेष अभियान शुरू किया है और इस अभियान में कई वाहनों पर कार्रवाई की गई है। आरटीओ की कार्रवाई से अब नियम तोड़कर चलने वालों में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है और उनके विरुद्ध जुर्माना किया गया है।
बताया गया है कि आरटीओ विभाग ने नियम तोड़कर चलने वाले वाहनों के विरुद्ध रविवार को एक विशेष अभियान शुरू किया है। कई वाहन नियमों को ताक में रखकर संचालित होते है। वाहन चालकों के द्वारा नियमों की अनदेखी करते हुए संचालन किया जाता है जिससे शासन को राजस्व का नुकसान होता है। इसकी वजह से आरटीओ विभाग ने अभियान चलाया है।
पुलिस ने रविवार को कई स्थानों में वाहनों की धरपकड़ की है। पुलिस के इस अभियान में 22 गाड़ियों को जब्त किया गया है। इन वाहनों के पास परमिट नहीं था जिसकी वजह से 1.10 लाख रुपए का जुर्माना किया गया है।
बताया गया है कि रीवा-प्रयागराज, हनुमना और सीधी मार्गों पर सघन जांच के दौरान ये वाहन पकड़े गए। इनमें मुख्य रूप से यात्री वाहन शामिल थे, जो बिना परमिट के अवैध रूप से चल रहे थे। विभाग ने चेतावनी दी है कि भविष्य में ऐसी अनियमितताओं पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
यह कार्रवाई यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए की गई है। स्थानीय ऑटो ट्रांसपोर्टर संघ ने विभाग से नियमों की जानकारी के लिए जागरूकता अभियान चलाने की मांग भी की है। परिवहन विभाग ने वाहन मालिकों से अपील की है कि वे अपने वाहनों के परमिट, फिटनेस सर्टिफिकेट और अन्य दस्तावेजों को समय पर नवीनीकृत करवाएं, ताकि अनावश्यक जुर्माने से बच सकें।