Rewa News: रीवा की स्वास्थ्य व्यवस्था वेंटीलेटर पर, प्रसूता महिला की ब्लड न मिलने से मौत
एसजीएमएच में घर वालों का हंगामा, अधीक्षक ने पहुंचकर दी समझाइश
रीवा। रीवा जिले की स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह से वैंटीलेटर पर है। अस्पताल में आए दिन प्रसूता महिलाओं की मौत ने व्यवस्थाओं पर सवाल खडे कर दिए है। एक प्रसूता महिला की अस्पताल में मौत हो गई जिसके उपरांत काफी देर तक बवाल हुआ। घर वाले आक्रोशित हो गए और उन्होंने अस्पताल में हंगामा करना शुरू कर दिया। अस्पताल अधीक्षक मौके पर आए और समझाईश देकर शांत कराया। वे जांच के उपरांत कार्रवाई करने की मांग कर रहे है।
बताया गया है कि एक महिला की मौत पर आज अस्पताल में हंगामा हुआ। पंकजा पटेल साकिन ताला जिला मैहर को एक दिन पहले डिलेवरी के लिए घर वाले गांधी स्मृति अस्पताल लेकर आए। महिला की नार्मल डिलेवरी हुई जिस पर उसने एक बच्चे को जन्म दिया। डिलेवरी के बाद महिला के शरीर में खून की कमी हो गई।
घरवालों को डाक्टरों ने खून की व्यवस्था करने को बोला तो घर वाले ब्लड बैक गए जहां उनको खून नहीं मिला। कई घंटे तक घर वाले खून के लिए परेशान भटकते रहे। खून के लिए गार्ड और नर्स ने उनसे पैसे तक लिए लेकिन उनको खून नहीं मिला। बाद में पिता ने अपना खून दिया जिसके बाद उनको ब्लड बैंक से खून मिल पाया।
बताया गया है कि खून लेकर पिता वार्ड में आए लेकिन उससे पहले ही मरीज की मौत हो चुकी थी। प्रसूता महिला की मौत से अस्पताल हंगामे की स्थिति बन गई। घर वालों ने अस्पताल के डाक्टर और कर्मचारियों पर लापरवाही करने का आरोप लगाया है जिसकी वजह से उनकी जान चली गई।
अस्पताल के कर्मचारी उनको भटकाते रहे लेकिन उनको ब्लड नहीं दिया गया। जब वे ब्लड लेकर आए तो मृत महिला को ही स्टाफ ने ब्लड लगा दिया। हंगामे की खबर पर अस्पताल अधीक्ष्क पहुंचे और उन्होंने मामले को शांत कराया। उन्होंने जांच कराकर कार्रवाई के लिए आश्वस्त किया है। घंटो बाद बवाल शांत हुआ और घर वाले लाश का पोस्टमार्टम करवाए।
आये दिन होता है बवाल
गांधी स्मृति चिकित्सालय के प्रसूता विभाग में आए दिन बवाल होता है। यहां पर मरीज अपनी किस्मत से प्रसव कराकर बाहर निकल आए तो ठीक वरना स्टाफ के भरोसे उसके बचने की कोई सभवना नहीं है। प्रसूता विभाग में पूरी तरह से अराजकता का माहौल रहता है। कर्मचारी न तो ठीक से बात करते है और न ही घरवालों को सही जानकारी देते है जिसकी वजह से विवाद की स्थिति उत्पन्न होना भी लाजिमी रहता है।
इनका कहना है-
अस्पताल में महिला प्रसव के लिए लाई गई थी जिसकी मौत हो गई है। उसकी मौत एक बीमारी की वजह से हुई है जो प्रसूता महिलाओं में पाई जाती है। घर वाले जो आरोप लगा रहे थे उसकी हम जांच करायंगे। जांच में किसी स्टाफ की लापरवाही मिलेगी तो उसके विरुद्ध सख्ती से कार्रवाई की जाएगी।
- डॉ. राहुल मिश्रा, अस्पताल अधीक्षक