Rewa News: रीवा का जीआई सुंदरजा आम पहली बार अबूधाबी होगा निर्यात
कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण की हुई बैठक

रीवा। विंध्य के रीवा में कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण की बैठक होटल सेलिब्रेशन रीवा में संपन्न हुई। आयोजित बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में एपीडा प्राधिकरण के सदस्य होशंगाबाद नरसिंहपुर लोकसभा सांसद दर्शन सिंह चौधरी सम्मिलित हुए। इस दो दिवसीय कार्यक्रम में एपीडा प्राधिकरण मुख्यालय नई दिल्ली से अधिकारियों एवं कृषि वैज्ञानिकों की उपस्थिति रही।
बैठक में सुंदरजा आम जो मध्यप्रदेश के रीवा जिले का एक प्रसिद्ध जीआई (भौगोलिक संकेत) उत्पाद है। यह आम अपनी विशेष खुशबू, स्वाद और कम फाइबर और चीनी की मात्रा के लिए जाना जाता है, जो इसे मधुमेह रोगियों के लिए भी उपयुक्त बनाता है। वर्ष 2023 में इसे जीआई टैग मिला, जिससे इसकी पहचान और भी मजबूत हो गई है। विदेशों में सुंदरजा आम के निर्यात की संभावनाओं को लेकर यह बैठक रखी गई।
बैठक में एपीडा के सदस्य सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने कहा कि रीवा में मिलने वाला खास आम सुंदरजा अपनी अनोखी मिठास और स्वाद के लिए देश के कोने-कोने में प्रसिद्ध है। जो अब विश्व में प्रसिद्ध होने जा रहा है। एपीडा ने रीवा के जीआई टैग सुंदरजा आम को पहली बार अबूधाबी यूएई को निर्यात किया है जो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आत्मनिर्भर कृषि और निर्यात वृद्धि का विजन इसी तरह साकार होता दिख रहा है। यह हमारी मेहनत और गुणवत्ता का जीता-जागता सबूत है।
यह पहल भारतीय आमों की विविधता और गुणवत्ता को अंतर्राष्ट्रीय बाजार में स्थापित करने में एक बड़ा कदम है। इस अवसर पर आम की खेती करने वाले रीवा जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए किसानों ने जलवायु मिट्टी और आम की गुणवत्ता के विषय में अपनी जिज्ञासाओं से अवगत कराया। कार्यक्रम में सुंदरजा आम की देखभाल में ध्यान रखने वाली योग्य बातें एवं निर्यात करने के संबंध में जानकारी दी गई।