Rewa News: एमपी की रणजी टीम में खेलेंगे रीवा के अधीर प्रताप सिंह, हुआ चयन

कुलदीप सेन भी टीम में शामिल, अब तक 14 खिलाड़ियों का हो चुका चयन

 | 
Rewa

रीवा। बीते दिनों मध्यप्रदेश की सत्र 2025-26 हेतु रणजी ट्राफी टीम की घोषणा इंदौर में की गई, जिसमें रीवा डिवीजन से कुलदीप सेन एवं अधीर प्रताप सिंह को 16 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है।

टीम में शामिल तेज गेंदबाज कुलदीप सेन तो भारत के लिये अंतराष्ट्रीय मैच भी खेल चुके है परंतु ऑफ स्पिनर अधीर प्रताप सिंह का चयन काफी सुखद है जो लंबे समय लगातार अपनी गेंदबाजी से चयनकर्ताओं को प्रभावित करते आ रहे थे।  


विदित हो कि दायें हाथ से ऑफ स्पिन गेंदबाजी करने वाले अधीर प्रताप सिंह का जन्म 4 नवंबर 2001 को रीवा के डिहिया गोविंदगढ़ में हुआ था और उन्होंने 11 वर्ष की  आयु से क्रिकेट खेलना शुरू किया था।

उनके पिता शिवबहादुर सिंह शासकीय सेवा में हैं व माता साधना सिंह शिक्षिका हैं। अधीर के माता-पिता ने उनकी क्रिकेट की लगन को देखते हुये बचपन से ही उन्हें हर संभव सहयोग दिया।

उसके बाद उन्होंने रीवा डिवीजनल क्रिकेट एसोसिएशन के मार्गदर्शन में अपनी को दिनोंदिन पैना किया, जिसके कारण उनका चयन मध्यप्रदेश की जूनियर टीमों जैसे अंडर 19 व अंडर-23 टीमों में किया गया। 


ज्ञात हो कि अधीर प्रताप सिंह को इसी बीच बीसीसीआई की नेशनल क्रिकेट एकेडमी बैंगलौर के कैंप में भी चयनित किया गया। गत माह सितंबर में चेन्नई में आयोजित के. टिंपैया क्रिकेट प्रतियोगिता में उन्होंने मध्यप्रदेश की ओर से सर्वाधिक 22 विकेट लेकर चयनकर्ताओं को काफी प्रभावित किया, जिसके परिणाम स्वरूप उन्हें मध्यप्रदेश राज्य की रणजी टीम में चयनित किया गया है। 


संभाग के 14वें रणजी खिलाड़ी 
विदित हो कि अधीर प्रताप सिंह मध्यप्रदेश की रणजी टीम में शामिल होने वाले रीवा संभाग के 14 वें खिलाड़ी बन गये हैं। उनके पूर्व अभिनव भट्ट, मोहनीश मिश्रा, जफर अली, ईश्वर पाण्डेय, आनंद सिंह, उदित बिरला, अनुराग सिंह, संजय मिश्रा, योगेश रावत, आर्यमन बिरला, कुलदीप सेन, ओंकारनाथ सिंह एवं सौम्य पाण्डेय रीवा संभाग से रणजी टीम में चयनित हो चुके हैं। अधीर जो इस समय रीवा में ही हैं, उन्होने बताया कि उनकी सफलता के पीछे कड़ी मेहनत, माता-पिता का आशीर्वाद, कोच का मार्गदर्शन एवं शुभचिंतकों की शुभेच्छाओं का योगदान है। 


संभाग के लिए बड़ी उपलब्धि 
अधीर के चयन पर आरडीसीए के अध्यक्ष राजीव खन्ना ने कहा कि अधीर ने काफी मेहनत से आज यह मुकाम हासिल किया है और मेहनती खिलाड़ी कभी असफल नहीं हो सकता अत: मुझे पूरा विश्वास है कि वो अपने प्रदर्शन से आगे भी संभाग और देश का मान बढ़ाएंगे। सचिव कमल श्रीवास्तव ने कहा कि अधीर को उसकी मेहनत का पुरुस्कार मिला है। उनकी असली परीक्षा अब होगी मैं उन्हे बहुत शुभकामनाएँ देता हूँ।