Rewa News: त्योहार में रीवा की यातायात पुलिस ने सुनिश्चित की वाहन पार्किंग
निर्धारित स्थल पर खड़े होंगे वाहन, नो-पार्किंग वाहनों पर होगी कार्रवाई

रीवा। त्योहार में यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु पुलिस ने वाहन पार्किंंग अलग-अलग स्थानों में चिंहित की है। जो वाहन आएंगे वे उसी स्थान पर खड़े होंगे और उसके अलावा खड़े होने वाले वाहनों के विरुद्ध जुर्माना किया जाएगा। पुलिस त्योहार में जाम की समस्या को कम करने का प्रयास कर रही है।
बताया गया है कि यातायात पुलिस ने त्योहार के लिए ट्राफिक प्लान तैयार किया है। बाजार आने वाले चार पहिया वाहन स्वागत भवन, सांई मंदिर से अग्रसेन चौक तक रोड के किनारे, कोर्ट परिसर, गंगा कछार के आसपास खड़े होंगे। धोबिया टंकी तरफ से आने वाले आटो ईरिक्शा बाजार में नहीं घुसेंगे। वे अस्पताल चौराहा से अमहिया होते हुए सिरमौर चौराहा जाएंगे।
अस्पताल चौराहे से प्रकाश चौराहा मार्ग में आटो नहीं घुसेंगे। कला मंदिर से मृगनयनी तक आटो रिक्शा प्रतिबंधित रहेंगे।, खन्ना चौक से स्टेच्यू चौराहा तरफ आटो नहीं जाएंगे। सोनी बिल्डिंग, सिंधी चौराहा से स्टेच्यू चौराहा तरफ आटो नहीं जाएगे। मार्तण्ड तिराहा से रसिया मोहल्ला शिल्पी प्लाजा, कालेज चौराहा से शिल्पी प्लाजा आटो की इंट्री प्रतिबंधित रहेगी।
बताया गया है कि दुकानों के सामने व्यापारियों को भी फुटकर लोगों को अपनी दुकानें नहीं लगाने देने की हिदायत दी है। सभी लोगों के लिए अलग से स्थान निश्चित किया गया है जहां पर वे अपनी दुकानें लगाएंगे। जो लोग सड़क के किनारे गलत तरीके से दुकान लगाएंगे उनके विरुद्ध स त कार्रवाई होगी।
ट्रैफिक प्रभारी अनीमा शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि त्योहार में जाम की समस्या को कम करने के लिए पार्किंग का प्लान बनाया गया है। सभी वाहन निर्धारित स्थल पर ही खड़ें होंगे। जो भी नो-पार्किंग में खडे होंंगे उनके विुरद्ध कार्रवाई की जाएगी।
पद्मधर पार्क में चिन्हित किया गया स्थान
दीपावली में फुटकर सामान बेंचने वाले व्यापारियों के लिए पद्मधर पार्क में स्थान चिंहित किया गया है। नगर निगम ने सभी लोगों को यहां पर दुकान लगाने का आदेश दिया है। सभी के लिए आज स्थान चिंहित कर दिया गया है। कोई भी सड़क के किनारे अपनी दुकान न लगाए जिससे जाम की समस्या उत्पन्न न हो।