Rewa News: रीवा एसपी ने ली सभी थाना प्रभारियों की बैठक, अपराधों की समीक्षा कर दिए कई निर्देश

कंट्रोल रुम में सभी थाना प्रभारियों से की चर्चा

 | 
REWA

रीवा। जिले के नवागत पुलिस कप्तान शैलेन्द्र सिंह चौहान ने रविवार को जिले के सभी थाना प्रभारियों व एसडीओपी की बैठक ली है। बैठक में एसपी ने साफ शब्दों में अपराधों की रोकथाम और नशे के विरुद्ध सख्त कार्रवाई के लिए आदेशित किया है। एसपी ने सभी थाना प्रभारियों से परिचय प्राप्त किया और उनको कार्रवाई के लिए आदेशित किया है। 

 


बताया गया है कि जिले के नवागत पुलिस कप्तान ने आज पूरे जिले के थाना प्रभारियों से बातचीत कर अपराधों की स्थिति के संबंध में विस्तार से चर्चा की। एसपी ने सभी थाना प्रभारियों को अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई, नशे के विरुद्ध अभियान, समस्याओं का निराकरण करने के लिए आदेशित किया है।

 

उन्होंने कहा कि आप लोगों की समस्याओं का निराकरण के लिए गंभीरता दिखाए। जो भी शिकायत लेकर आए उसकी समस्याओं के निराकरण में किसी भी तरह की लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि आप लोग आदतन अपरािधयों के विरुद्ध कार्रवाई की जाए।