Rewa News: स्वच्छता सर्वेक्षण में रीवा का पूरे देश में पांचवां स्थान, नगर निगम ने निकाली आभार यात्रा

गार्बेज फ्री सिटी में मिली 5 स्टार रेटिंग; कलेक्टर, एसपी, नपानि आयुक्त-अध्यक्ष ने आभार यात्रा को दिखाई हरी झण्डी

 | 
REwa

रीवा। स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 में देश में पांचवां स्थान और गार्बेज फ्री सिटी में 5स्टार रेटिंग हासिल करने के उपलक्ष्य में नगर निगम रीवा द्वारा शुक्रवार को धन्यवाद रीवा  आभार यात्रा निकाली गई। रैली को नगर निगम अध्यक्ष व्यंकटेश पांडे, कलेक्टर प्रतिभा पाल, पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह एवं नगर निगम आयुक्त डॉ. सौरभ सोनवणे एवं पार्षदों ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान सफाई मित्रों को पुष्पगुच्छ एवं माला भेंट कर सम्मानित किया गया। 


कॉलेज चौराहा से ननि. तक निकाली गई रैली
यह रैली कॉलेज चौराहा से प्रारंभ होकर शिल्पी प्लाज़ा होते हुए नगर निगम कार्यालय तक निकाली गई। अध्यक्ष श्री पांडे ने कहा कि रीवा को मिला यह सम्मान नागरिकों के सहयोग और सफाई मित्रों की अथक मेहनत का परिणाम है।

कलेक्टर ने सफाई मित्रों को दी बधाई 
उन्होंने सफाई मित्रों एवं शहरवासियों के सहयोग को इस उपलब्धि का असली हकदार बताया उन्होंने कहा कि हमे अब रीवा शहर को नंबर 1 का तमगा दिलाना है। कलेक्टर श्रीमती पाल ने सफाई मित्रों को बधाई देते हुए कहा कि इसी समर्पण और उत्साह के साथ रीवा को देश में प्रथम स्थान दिलाना है। 

नए कीर्तिमान के साथ नंबर 1 शहर बने: निगम आयुक्त
निगम आयुक्त ने बताया कि रैली का उद्देश्य शहरवासियों को धन्यवाद ज्ञापित करना है जिनके सहयोग से यह उपलब्धि मिली है साथ ही यह सहयोग निरंतर बनाए रखें, जिनसे हमारा शहर स्वच्छता में नए कीर्तिमान के साथ नंबर 1 शहर बने। रैली में पार्षद संजय खान, सालिकराम नापित कैप्टन, ज्योति सिंह, राजीव शर्मा, पार्षद प्रतिनिधि शिवदत्त पाण्डेय, सतीश सिंह सहित अनेक जनप्रतिनिधि शामिल हुए।


कपड़े के थैले देकर दिया स्वच्छता का संदेश

Rewa

उन्होंने शहरवासियों के सहयोग के लिए आभार जताया। आभार स्वरूप शहरवासियों को गीले कचरे से निर्मित जैविक खाद एवं कपड़े के थैले वितरित किए गए। साथ ही कचरा पृथक्करण, सिंगल यूज़ प्लास्टिक के उपयोग पर रोक एवं स्वच्छता अपनाने का संदेश दिया गया।

इस स्वच्छता उपलब्धि पर इस आभार रैली में बड़ी संख्या में स्कूल विद्यार्थी, सफाई मित्र, स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर, स्वच्छता चौंपियन दूत, नगर निगम अधिकारी-कर्मचारी, सामाजिक संगठनों एवं नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।


वार्ड 44 के पार्क में हुआ पौधरोपण

Rewa

नगर निगम रीवा द्वारा वार्ड 44 स्थित गड्डी तिराहा के पास पार्क में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त डॉ. सौरभ सोनवणे ने मूकबधिर एवं नेत्रहीन विद्यालय के विद्यार्थियों तथा वार्ड पार्षद अर्चना अमृत लाल मिश्रा के साथ पौधारोपण किया। पौधारोपण के बाद मूकबधिर विद्यालय में रीवा के स्वच्छता में 5 स्टार उपलब्धि के लिए वार्ड 44 में स्वच्छता मित्र सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया।