Rewa News: रीवा नपानि आयुक्त ने राजस्व वसूली की समीक्षा की

एक सप्ताह के भीतर जीआईएस टीम करें विसंगतियों को दूर: डॉ. सौरभ सोनवणे

 | 
Rewa

रीवा। नगर निगम आयुक्त डॉ. सौरभ सोनवणे द्वारा 16 मई को निगम सभागार में राजस्व वसूली की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में राजस्व वसूली एवं वर्तमान वित्तीय वर्ष की डिमांड की जानकारी ली गई। साथ ही जीआईएस सर्वेक्षण में दर्ज संपत्तियों में पाई गई विसंगतियों एवं अद्यतन स्थिति की समीक्षा की गई।


कुर्की करने के दिए निर्देश
निगम आयुक्त ने निर्देश दिए कि आगामी एक सप्ताह के भीतर सभी संपत्तियों का निरीक्षण कर विसंगतियों को दूर किया जाए, एवं जिससे जीआईएस टीम द्वारा समय पर आवश्यक सुधार किए जा सकें और वास्तविक डिमांड राशि जारी की जा सके। उन्होंने बकाया कर (एरियर्स) की डिमांड जारी कर कुर्की नोटिस भेजने के साथ सख्त कार्यवाही करते हुए कुर्की करने के निर्देश दिए। 


करें तालाबंदी की सख्त कार्यवाही 
बैठक में आयुक्त ने कहा कि राजस्व वसूली का कार्य बेहतर रणनीति और सुनियोजित योजना के साथ किया जाए। कमर्शियल संपत्तियों से बकाया कर की राशि जमा न करने पर तालाबंदी की सख्त कार्यवाही की जाए। साथ ही, सभी शासकीय भवनों से सेवा प्रभार की वसूली भी सुनिश्चित की जाए।


वेतनवृद्धि रोकने की नोटिस जारी 
बैठक में बिना पूर्व सूचना के अनुपस्थित रहने वाले तीन सहायक राजस्व निरीक्षको पर एक वेतनवृद्धि रोकने की नोटिस जारी के निर्देश भी  दिए। जलकर वसूली की समीक्षा करते हुए निगम आयुक्त डॉ. सोनवणे ने स्पष्ट निर्देश दिए कि ऑन द स्पॉट अवैध नल कनेक्शनों को नियमानुसार नियमित किया जाए या आवश्यकतानुसार कनेक्शन काटकर विधिसम्मत कार्यवाही की जाए। 


जलकर वसूली प्रभारी को निलंबित करने के निर्देश 
निगमायुक्त ने कहा, कि कमर्शियल भवनों का डाटा निकालकर निरीक्षण किया जाए और सभी नल कनेक्शनों को कमर्शियल श्रेणी में अपडेट कर वसूली सुनिश्चित की जाए। जलकर कार्यों में लगातार लापरवाही और अपेक्षित कार्यवाही न करने पर जलकर वसूली प्रभारी ध्रुव सिंह परिहार को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के निर्देश भी दिए गए। बैठक में नगर निगम के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।