Rewa News: रीवा नगर निगम ने जलबदरी तालाब की सफाई कराई, नागरिकों ने किया श्रमदान

नपानि आयुक्त डॉ. सौरभ सोनवणे के प्रयासों से शहर में जल स्रोतों का हो रहा पुर्नरुद्धार

 | 
Rewa

रीवा। नगर निगम रीवा द्वारा जल स्रोतों के संरक्षण हेतु 30 मार्च से 30 जून 2025 तक जल गंगा संवर्धन अभियान संचालित किया जा रहा है। इसी क्रम में 11 मई को निगम आयुक्त डॉ. सौरभ सोनवणे के निर्देशानुसार जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत जोन क्र. 2 वॉर्ड क्रमांक 9 में स्थित जलबदरी तालाब (यूनिवर्सिटी रोड) में विशेष सफाई अभियान चलाया गया। जिसमें तालाब और आसपास के परिसर की सफाई की गई।


नागरिकों ने सक्रिय सहभागिता निभाई
निगम के अधिकारी-कर्मचारियों के साथ-साथ स्थानीय नागरिकों ने भी इस कार्य में सक्रिय रूप से सहभागिता निभाई। नागरिकों ने स्वेच्छा से श्रमदान कर स्वच्छता कार्य में योगदान दिया और जल स्रोतों के संरक्षण को लेकर जन-जागरुकता का संदेश प्रसारित किया।


ये रहे उपस्थित
 इस अवसर पर कार्यपालन यंत्री एचके त्रिपाठी, सहायक यंत्री एसके गर्ग, उपयंत्री रमेश सिंह, स्वच्छता निरीक्षक महादेव, वार्ड दरोगा, स्वच्छता मित्र, आईईसी टीम, स्वच्छता से जुड़े एनजीओ एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।