Rewa News: रीवा नपानि आयुक्त ने अपने ही दफ्तर का किया औचक निरीक्षण तो रह गए भौचक

बाबू सुरेन्द्र सिंह सीट में नहीं मिले, शोकॉज़ नोटिस जारी; कई चेम्बर में मिली गन्दगी, कई कर्मचारी मिले गुटखा-पान चबाते

 | 
Rewa

रीवा। नगर निगम आयुक्त डॉ. सौरभ सोनवणे ने बुधवार को अपने ही नगर निगम कार्यालय का औचक निरीक्षण किया तो वहां के हालात देख वे भौचक रह गए। निरीक्षण के दौरान कार्यालय में पदस्थ कर्मचारियों की उपस्थिती, रिकार्ड व्यवस्थापन एवं साफ सफाई की जानकारी ली गई। 


विधि शाखा में पदस्थ बाबू सुरेन्द्र सिंह गहरवार को सीट में अनुपस्थित पाए जाने पर कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। सूचना का अधिकार शाखा में पदस्थ कर्मचारी भृत्य चन्द्रमणि कोल को चेम्बर में साफ सफाई न रखने एवं कार्यो में लापरवाही बरतने पर निलम्बन की नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। 


इसी प्रकार जोन 2 निर्माण शाखा के बाबू जयनारायण द्विवेदी को फाइल संधारण में लापरवाही बरतने एवं कक्ष में साफ सफाई न रखने पर निलम्बन की नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। वहीं, जोन 2 राजस्व शाखा में नोटशीट एवं फाइल निरीक्षण के दौरान कार्यवाही अनावश्यक विलम्ब करने पर सहायक राजस्व अधिकारी को एक वेतनवृद्धि रोकने के निर्देश दिए।


वहीं, कार्यालय में सफाई दुरुस्त न होने अव्यवस्थित रिकार्ड एवं आलमारी पाए जाने पर कार्यालय अधीक्षक को भी एक वेतनवृद्धि रोके जाने के निर्देश दिए। बताया गया है कि कई कर्मचारी गुटखा-पान-तम्बाखू चबाते हुए पाए गए, उन पर भी नपानि आयुक्त का नजला गिरा।  


वहीं निगम आयुक्त ने कहा कि सभी अनावश्यक रिकार्ड का समय निर्धारण कर नियमानुसार विनिष्टीकरण की प्रक्रिया को पूर्ण करें। साथ ही सभी विभाग प्रमुखों को सख्त निर्देशित किया कि सभी अपने-अपने कक्षों की सफाई 2 दिवस के भीतर दुरुस्त करें। इसके साथ ही चेम्बरों में बिना सूचना के अनुपस्थित पाए गए 5 कर्मचारियों को अवैतनिक कर एक वेतनवृद्धि रोके जाने के निर्देश दिए।