Rewa News: रीवा नपानि आयुक्त डॉ सोनवणे ने राजस्व अमले को फटकारा, वसूली बढ़ाए जाने के निर्देश

नगर निगम में आयोजित हुई राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक 

 | 
REWa

रीवा। निगम आयुक्त डॉ. सौरभ सोनवणे द्वारा 4 जुलाई को राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक ली गई। इस दौरान बैठक में जोन 2 में टैक्स की सप्ताहिक वसूली की कमजोर प्रगति के कारण फटकार लगाते हुए वसूली को बढाए जाने के निर्देश दिए। शासकीय भवनों को डिमांड भेजकर सेवा प्रभार जमा कराए जाने पर जोर दिया गया।


 निगम आयुक्त ने सख्त निर्देश दिए कि एक सप्ताह के भीतर डिमांड रजिस्टर का कार्य कराया जाए जीआईएस सर्वे में डाटा विसंगतियों का सभी जोन के प्रभारी निरीक्षण कर डाटा सत्यापन कराया जाना सुनिश्चित करें। जीआईएस में फीड होने वालेे डाटा एवं डिलिट होने वाली जानकारी को प्रतिदिवस रिर्पोट के माध्यम से प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। डुप्लीकेट आईडी डिलिट कराकर प्रापर्टी आईडी त्रुटिरहित करें एवं सम्पत्तिकर वसूली में जिससे व्यवधान उत्पन्न न हो।


 निगम आयुक्त ने कहा कि आगामी एक सप्ताह में सभी डेटा सम्बंधी कार्य पूर्ण कर लें, एवं वसूली पर ध्यान देते हुए बेहतर कार्ययोजना के साथ इस वित्तीय वर्ष का लक्ष्य पूर्ण करना सुनिश्चित करेंगे। इसी के साथ पीओएस मशीन एवं वसूली की समीक्षा करते हुए आपेक्षित प्रगति न होने पर अंसतोष व्यक्त किया गया। एवं एआरआई बालेन्द्र सिंह को कार्य में लापरवाही व न्यूनतम प्रगति के लिए निलंबित करने के निर्देश दिए। 


एआरआई रोहित भारत को बैठक में अनुपस्थित रहने पर नोटिस जारी करने एवं एक सप्ताह में डिमांड रजिस्टर पूर्ण किए जाने के निर्देश दिए। वार्ड प्रभारी राहुल चुटेले, राजकुमार तिवारी एवं उपेन्द्र मिश्रा को डुप्लीकेट आईडी डिलिट कराए जाने हेतु नोटिस जारी किए जाने के निर्देश दिए। 


व्यावसायिक बड़े बकायादारो पर टैक्स नहीं जमा करने पर तालाबंदी की कार्यवाही प्रतिदिवस की जाए निगम आयुक्त ने जलकर पर चर्चा करते हुए कहा कि बडे बकायादारो से कड़ाई से बसूली करें अन्यथा की स्थिति में नल कनेक्शन काटने की कार्यवाही की जाए संस्थानों में जुड़े नल कनेक्शनों की जॉच की जाय एवं उन्हें कार्मशियल कनेक्शन में कनवर्ट करने के निर्देश दिए। 


बैठक में उपायुक्त प्रकाश द्विवेदी, एमएस सिद्दीकी, सहायक आयुक्त रामनरेश तिवारी, शीतल भलावी, सहायक यंत्री एसएन द्विवेदी, सहायक राजस्व अधिकारी रावेंद्र सिंह, नीलेश चतुर्वेदी एवं राजस्व दल के कर्मचारी उपस्थित रहे।