Rewa News: रीवा आईजी ने शराब पकड़ने के लिए चलाया अभियान, 682 आरोपी गिरफ्तार
संभाग के सभी जिलों की पुलिस ने अवैध शराब विक्रेताओं को पकड़ा

रीवा। अवैध शराब बेंचने वालों के विरुद्ध पुलिस ने अभियान चलाया है। पुलिस ने अवैध शराब विक्रेताओं को पकड़ा है और उनके पास से शराब जब्त हुई है। सभी आरोपियों को गिर तार कर उनके विरुद्ध अवैध शराब बिक्री का अपराध कायम किया गया है।
बताया गया है कि अवैध शराब के विरुद्ध आईजी ने अभियान चलाकर कार्रवाई कराई है। आईजी गौरव राजपूत ने सभी जिलों केा अपने यहां अवैध शराब की पैकारी करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करने के लिए आदेशित किया था। आईजी के आदेश पर सभी जिलों की पुलिस ने धरपकड़ की है और अवैध शराब विक्रेताओं को पकड़ा है। पूरे संभाग में अवैध शराब बेंचने के 675 प्रकरण पंजीबद्ध किए गए है जिसमें 684 आरोपियों को पकड़कर पुलिस ने सलाखों के पीछे डाल दिया है। इन आरोपियों के पास से 11 लाख 41 हजार की शराब जब्त हुई है।
बताया गया है कि आरोपी गलत तरीके से गांव में पैकारी चलाकर शराब बेंचते थे। प्रतिदिन ये दुकानों से शराब लाकर उसको अपने गांव में सप्लाई करते थे जिस पर पुलिसने उनको पकड़ा है। सभी आरोपियों के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत अपराध कायम कर लिया गया है। अवैध शराब बिक्री रोकने हेतु पुलिस कार्रवाई कर रही है।
नशे के विरुद्ध सतत रूप से जारी रखें कार्रवाई
आईजी ने रविवार को सभी जिलों को निर्देशित किया है कि नशे के विरुद्ध सतत कार्रवाई जारी रखे। नशे की अवैध तरीके से जो लोग बिक्री करते है उनको चिंहित करे और उनकी धरपकड़ कर कार्रवाई करें। खासकर मेडिसीन नशे पर विशेष प्राथमिकता से कार्रवाई करें। जो भी लोग भी इस काम में लगे हुए उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई होनी चाहिए जिससे नशे के विरुद्ध बिक्री पर अंकुश लग सके।
इनका कहना है-
अवैध शराब बेंचने वालों के विरुद्ध कार्रवाई हेतु सभी जिलों को आदेशित किया गया था जिस पर अवैध शराब विक्रेताओं को पकड़ा गया है। पूरे संभाग में 675 अपराध कायम हुए है जिसमें 11 लाख से अधिक की शराब जब्त हुई है। यह अभियान सतत रूप से जारी रहेगा।
-गौरव राजपूत, आईजी-रीवा