Rewa News: रीवा आईजी ने ली संभागीय समीक्षा बैठक, अपराधों की समीक्षा कर किया निर्देशित

आईजी कार्यालय में हुई बैठक, सभी एसपी रहे उपस्थित

 | 
Rewa

रीवा। आईजी गौरव राजपूत ने आज अपने कार्यालय में संभागीय समीक्षा बैठक ली है। बैठक में संभाग के सभी जिलों के एसपी उपस्थित रहे। बैठक में आईजी ने लंबित अपराध, चालान, शिकायत मर्ग, फरार आरोपी, वारंटी सहित अन्य बिंदुओं पर पुलिस अधीक्षकों से जानकारी ली। नाबालिगों की दस्तयाबी, महिला संबंधी अपराधों पर विशेष चर्चा कर उन्होंने फरार आरोपियों की धरपकड़ हेतु आदेशित किया है। 


आईजी ने कहा कि साल का आखिरी महीना चल रहा है और सारे पेडिंग मामलों का शीघ्रता से निराकरण करवाया जाए। जो भी पेडिंग अपराध है उनका निराकरण करें। चालान न्यायालय में पेश करें और जांच शीघ्र पूरी कर मामलों का निपटारा करवाए। इसके अतिरिक्त थानों में लंबित वारंटों की तामीली के लिए आदेशित किया है। एसपी लंबित प्रकरणों की समीक्षा करें और उनका शीघ्रता से निराकरण करवाए।