Rewa News: रीवा आईजी गौरव राजपूत ने जोन के पुलिस अधीक्षकों की ली बैठक
सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने सहित अन्य बिंदुओं पर निर्देश जारी

रीवा। आईजी गौरव राजपूत ने सोमवार को जोन के सभी पुलिस अधीक्षकों की बैठक ली है। बैठक में उन्होंने सभी जिलों के अपराधों की समीक्षा की और उसके अनुरूप पुलिस अधीक्षकों को निर्देश जारी किए गए है।
बैठक में डीआईजी राजेश सिंह, एसपी रीवा विवेक सिंह, एसपी सतना आशुतोष गुप्ता, एसपी सीधी डा. रवीन्द्र वर्मा, एसपी सिंगरौली मनीष खत्री, एसपी मैहर सुधीर अग्रवाल, एसपी मऊगंज दिलीप कुमार सोनी मौजूद रहे।
आईजी ने बैठक में लंबित अपराध, मर्ग, चालान, शिकायत, राहत प्रकरण, चिंहित अपराध, समंस-वारंट, सड़क दुर्घटनाओं की समीक्षा की है। सभी जिलों से इन बिंदुओं में जानकारी लेकर उसकी समीक्षा की है। साथ्ज्ञ ही पुलिस अधउीक्षकों को सड़क दुर्घटनाओं में उल्लेखनीय कमी लाने हेतु ब्लैक स्पाट चिंहित करने के निर्देश जारी किए गए है।
आईजी रीवा द्वारा जोन में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करने, अपराध नियंत्रण को प्रभावी बनाने, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन की शिकायतों का त्वरित निराकरण करने, गुमशुदा बच्चों की दस्तयाबी हेतु विशेष प्रयास करने, अवैध नशा व मादक पदार्थों की तस्करी पर प्रभावी रोक लगाने के दिशा निर्देश जारी किए है।
आईजी ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु प्रभावी प्रयास करने की आवश्यकता है। ब्लैक स्पाट चिंहित किए जाए और वहां किन कारणों की वजह से एक्सीडेंट हो रहे है उसका पता लगाकर कार्रवाई सुनिश्चित करवाए।
उन्होंने कहा कि आप लोग अपने जिले में कानून-व्यवस्था की स्थिति सुदृढ रखें। इसके लिए आवश्यक है कि गुण्डा बदमाशों पर सख्त कार्रवाई हो। शाम के समय बाजार में पुलिस की मूवमेंट रहे जिससे अपराधियों पर दहशत का माहौल बने और अपराधों में कमी आए।