Rewa News: रीवा आईजी ने संभाग के एएसपी की बैठक बुलाई, कार्रवाई हेतु जारी किए निर्देश

मादक पदार्थोर् की तस्करी और ट्राफिक नियमों का पालन करवाने का आदेश

 | 
Rewa

रीवा। रीवा जोन के नवागत आईजी गौरव राजपूत ने बुधवार को सभी जिलों के एएसपी की बैठक कार्यालय में बुलाई थी। कार्यालय में उन्होंने सभी पुलिस अधीक्षकों से उनके जिले के संबंध में चर्चा की और अपराध के बारे में जानकारी ली। उन्होंने शाम को नियमित गश्त करने, जनता की शिकायतों का शीघ्रता से निराकरण करवाने, स्कूल व कालेजों के आसपास सतर्कता बरतने के आदेश सभी एएसपी को दिए है। 


उन्होंने कहा कि आपके जिले में शिकायतों के निराकरण में किसी भी तरह की हीलाहवाली नहीं होनी चाहिए। शिकायतों का थाना स्तर पर ही निराकरण करने का प्रयास करें और यदि निराकरण नहीं होता है तो उसे लापरवाही माना जाएगा। शाम को सभी थानों की पुलिस अपने क्षेत्र में गश्त करेगी। अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि आप लोग अपने यहां ट्राफिक नियमों कड़ाई से पालन करवाए। 


जिन वाहन चालकों द्वारा ट्राफिक तोड़े जाते है या फिर उनका पालन नहीं किया जाता है उनके विरुद्ध कार्रवाई सुनिश्चित करवाई जाए। उन्होंने कड़े शब्दों में कहा कि अपराधों की रोकथाम के लिए अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई की आवश्यकता है। खासकर जो सम्पत्ति संबंधी अपराध हैं, उन पर त्वरित कार्रवाई की जाए।