Rewa News: रीवा कमिश्नर बोले- ई-ऑफिस में ऑनबोर्ड न होने वाले अधिकारियों की रुकेगी वेतनवृद्धि
निर्धारित लक्ष्य के अनुसार अनिवार्य रूप से कराएं वृक्षारोपण: बीएस जामोद

रीवा। कमिश्नर कार्यालय सभागार में आयोजित बैठक में कमिश्नर बीएस जामोद ने कहा कि सभी संभागीय अधिकारी फाइल तथा पत्राचार का पूरा कार्य ई-आफिस के माध्यम से करें। सभी महत्वपूर्ण सूचनाएं और पत्र भी इसी माध्यम से एक-दूसरे कार्यालय को भेजें। अपने कार्यालय में भी अधीनस्थ स्तर तथा जिलों से फाइल का मूवमेंट ई आफिस के माध्यम से ही करें। ई-ऑफिस सिस्टम में फाइल क्रियेट करें, फाइल मूव करें और उसी में फाइल सुरक्षित भी रख सकते हैं। विभागीय कार्यों की प्रगति की रिपोर्ट भी ई-ऑफिस से ही भेजें।
लक्ष्य: हर विकासखण्ड में १ लाख पौधे रोपित करना
कमिश्नर ने कहा कि एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत संभाग के सभी जिलों में पौधे रोपित किए जा रहे हैं। प्रत्येक विकासखण्ड के लिए एक लाख पौधे रोपित करने का लक्ष्य रखा गया है। सभी अधिकारी उपयुक्त और सुरक्षित स्थल में पौधे अवश्य रोपित कराएं।
फोरलेन सड़कों के डिवाइडर, तालाबों के किनारे, गौशाला परिसर, पर्यटन स्थलों, धार्मिक स्थलों, शिक्षण संस्थानों, आंगनवाड़ी केन्द्र, छात्रावास परिसर तथा कार्यालय परिसरों में पौधे रोपित कराएं। स्वयंसेवी संस्थाओं, सामाजिक संगठनों तथा आमजनों को भी इस अभियान में सहभागी बनाएं।
प्राथमिकता से कराएं नालों की सफाई
बैठक में कमिश्नर ने कहा कि अधिकारियों और कर्मचारियों के पदोन्नति के लिए समिति की बैठक की सभी तैयारियाँ कर लें। सभी के गोपनीय प्रतिवेदन प्रेषित कर दें। संभाग के सभी जिलों में अच्छी वर्षा हो रही है। शहरी क्षेत्र में नालों की सफाई का कार्य प्राथमिकता से कराएं। जल भराव वाले क्षेत्रों में जल निकासी की व्यवस्था करें। सीएम हेल्पलाइन तथा समाधान ऑनलाइन के एजेण्डा बिन्दुओं में शामिल सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों का तत्परता से निराकरण करें।
लंबित प्रकरणों के निराकरण के निर्देश
राजस्व विभाग, खाद्य विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, शहरी विकास विभाग, श्रम विभाग, पशुपालन विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग तथा ऊर्जा विभाग में बड़ी संख्या में आवेदन पत्र लंबित हैं। इनके निराकरण पर विशेष ध्यान दें। बैठक में बाढ़ से राहत तथा बचाव, पेयजल व्यवस्था, साफ-सफाई एवं उपचार व्यवस्था के संबंध में भी निर्देश दिए गए।
ये रहे उपस्थित
बैठक में संयुक्त आयुक्त सुदेश मालवीय, संयुक्त आयुक्त दिव्या त्रिपाठी, एसडीओ वन हितेश खण्डेलवाल, डीन मेडिकल कालेज डॉ सुनील अग्रवाल, क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य डॉ एमएल गुप्ता, संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय अनिल दुबे, संयुक्त संचालक महिला एवं बाल विकास शशि श्याम, मुख्य अभियंता ऊर्जा प्रमा पाण्डेय, सहायक संचालक कृषि प्रीति द्विवेदी, अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा डॉ आरपी सिंह तथा अन्य संभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।