Rewa News: रीवा कमिश्नर ने दिए आदेश- अधूरी गौशालाओं का निर्माण 30 सितम्बर तक अनिवार्य रूप से पूरा करें
एक लाख पौधे रोपित करने का लक्ष्य 15 सितम्बर तक पूरा करें: बीएस जामोद

रीवा। कमिश्नर कार्यालय सभागार में आयोजित संभागीय बैठक में कमिश्नर बीएस जामोद ने ग्रामीण विकास विभाग के कार्यों की समीक्षा की। कमिश्नर ने कहा कि सभी अधिकारी क्षेत्र का नियमित रूप से भ्रमण करें। भ्रमण करके विकास योजनाओं के क्रियान्वयन की निगरानी करें। ग्राम पंचायतों से सतत संवाद बनाए रखें।
जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ग्रामीण विकास की धुरी हैं। शासन की उच्च प्राथमिकता की सभी योजनाओं और कार्यक्रमों की पूरी जानकारी रखकर उनका प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करें। पर्यावरण संरक्षण के लिए एक पेड़ माँ के नाम अभियान चलाया जा रहा है।
15 सितम्बर 1 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य
कमिश्न ने आगे कहा, कि इस अभियान के तहत प्रत्येक विकासखण्ड में एक लाख पौधे रोपित करने का लक्ष्य 15 सितम्बर तक पूरा करें। इसके लिए अन्य विभागों का भी सहयोग लें। स्वसहायता समूहों, सामाजिक संगठनों तथा व्यक्तिगत रूप से रोपित पौधों की जानकारी वायुदूत ऐप में अपलोड कराएं।
समय-सीमा का पालन न करने पर होगा निलंबन
एक बगिया माँ के नाम योजना से वृक्षारोपण के स्वीकृत सभी कार्यों की प्रशासकीय और तकनीकी स्वीकृति सात दिवस में जारी करें। समय-सीमा का पालन न होने पर संबंधित कार्यपालन यंत्री और सहायक यंत्री के विरुद्ध निलंबन की कार्यवाही की जाएगी।
गौशालाओं का 30 सितम्बर तक पर्ण निर्माण के निर्देश
कमिश्नर ने कहा कि सभी जिलों में बड़ी संख्या में निराश्रित गौवंश हैं। इन्हें अभियान चलाकर गौशालाओं में व्यवस्थित कराएं। अधूरी गौशालाओं का निर्माण 30 सितम्बर तक अनिवार्य रूप से पूरा करें।
कमिश्नर ने कहा कि जल गंगा संवर्धन अभियान केवल तीन माह का नहीं है। भावी पीढ़ी का भविष्य तभी सुरक्षित होगा जब हम जल संरक्षण की आज से चिंता करेंगे। जल संरक्षण के अधूरे निर्माण कार्यों को वर्षाकाल के बाद पुन: शुरू करके 30 नवम्बर तक पूरा कराएं।
संभाग के 5847 गांवों में से 3738 गांवों में मुक्तिधाम का निर्माण पूरा हो गया है। शेष गांवों में 31 अक्टूबर तक मुक्तिधाम का निर्माण अनिवार्य रूप से पूरा कराएं। बैठक में सभी प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे।