Rewa News: रीवा कमिश्नर ने जन सुनवाई में आवेदकों की सुनी समस्याएं

संभागायुक्त ने एसडीएम सिरमौर को कार्यवाही के दिए निर्देश 

 | 
Rewa

कलेक्ट्रेट में संयुक्त कलेक्टर ने तहसीलदार हुजूर को कार्यवाही के दिए निर्देश 

रीवा। कमिश्नर कार्यालय सभागार में आयोजित जन सुनवाई में कमिश्नर बीएस जामोद ने आमजनता के आवेदन पत्रों में सुनवाई की। कमिश्नर ने कहा कि सभी अधिकारी जन सुनवाई के आवेदनों पर तत्परता से कार्यवाही करके सात दिवस में प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। 


जन सुनवाई में रामकिशोर ने उनकी जमीन से बेदखली के संबंध में किए गए आदेश का पालन कराने के लिए आवेदन दिया। कमिश्नर ने एसडीएम सिरमौर को आवेदन में तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए।


 रामसागर निवासी रामनगर ने जमीन की प्रतिपूर्ति के रूप में बाणसागर परियोजना द्वारा पट्टे प्रदान करने के लिए आवेदन दिया। कमिश्नर ने एसडीएम रामनगर को आवेदन पत्र की जाँच करके समुचित कार्यवाही के निर्देश दिए। 


जन सुनवाई में कमिश्नर ने आवेदकों अवधेश सिंह, ओम पाण्डेय, रामावतार, विवेक तिवारी, बालमुकुंद द्विवेदी, अरविंद मिश्रा श्रीधर मिश्रा तथा सूर्यभान के आवेदन पत्रों में सुनवाई की एवं संबंधित अधिकारियों को कार्यवाही के निर्देश दिए।


83 आवेदकों के आवेदन पत्रों में हुई सुनवाई

Rewa


प्रति सप्ताह आयोजित होने वाली जनसुनवाई में संयुक्त कलेक्टर पीके पाण्डेय ने कलेक्ट्रेट में 83 आवेदकों के आवेदन पत्रों में सुनवाई की। कलेक्ट्रेट के मोहन सभागार में आयोजित जनसुनवाई में यशशरण तिवारी निवासी जवा ने खसरा में नाम अंकित कराने, रामसाद सेन निवासी ग्राम गढ़वा ने शासकीय भूमि में स्थापित हैण्डपंप को कब्जे से मुक्त कराने के लिए आवेदन दिया। 


संयुक्त कलेक्टर ने संबंधित तहसीलदारों को आवेदन पत्र में कार्यवाही के निर्देश दिए। लालमणि तिवारी निवासी लोही ने मुआवजा राशि के लिए आवेदन दिया। संयुक्त कलेक्टर तहसीलदार हुजूर को कार्यवाही के निर्देश दिए। 
दीनबंधु सोहगौरा निवासी ग्राम पटनार थाना बैकुंठपुर ने उनके साथ मारपीट, गाली गलौज करने वाले व्यक्ति पर कार्यवाही के लिए आवेदन दिया। आवेदन पत्र कार्यावाही के लिए पुलिस अधीक्षक कार्यालय भेजा गया।


जनसुनवाई में रामबहोर साकेत निवासी ग्राम बहुरीबांध ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ देने के लिए आवेदन दिया। जिला पंचायत रीवा को आवेदन आवश्यक कार्यवाही के लिए प्रेषित किया गया। मोनिका साहू निवासी वार्ड क्रमांक 21 धोबिया टंकी ने अनुग्रह सहायता के लिए आवेदन दिया। संयुक्त कलेक्टर ने आयुक्त नगर निगम कार्यालय को आवेदन कार्यवाही के लिए प्रेषित किया। 


सेमरिया निवासी शिवा पाण्डेय ने खसरे में जमीन का रकवा दर्ज करने के लिए आवेदन दिया।  संयुक्त कलेक्टर ने तहसीलदार सेमरिया को आवेदन में कार्यवाही के निर्देश दिए। निवासी गुढ रंगदेव पटेल ने आम रास्ता को खुलवाने के लिए आवेदन दिया। इस संबंध में तहसीलदार गुढ़ को कार्यवाही के निर्देश दिए गए।