Rewa News: रीवा कमिश्नर बीएस जामोद ने उत्कृष्ट कार्य करने वालों को किया सम्मानित
स्वतंत्रता दिवस में सम्मानित किए गए अधिकारी और कर्मचारी

रीवा। कमिश्नर कार्यालय सभागार में स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित समारोह में कमिश्नर बीएस जामोद ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। संभाग में बाढ़ के दौरान राहत और बचाव कार्य कुशलता से संपन्न कराने के लिए संभागीय कमाण्डेंट होमगार्ड आरएस पंगरे को सम्मानित किया गया।
जिला सूचना विज्ञान अधिकारी मनीष पटेल को ई आफिस में उत्कृष्ट योगदान देकर रीवा संभाग को प्रदेश में दूसरे नम्बर पर पहुंचाने के लिए सम्मानित किया गया। कमिश्नर ने संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय अनिल दुबे, उपायुक्त राजस्व श्रेयस गोखले, उपायुक्त डॉ दिव्या त्रिपाठी, संयुक्त संचालक कोष एवं लेखा एमएस पैकरा, जिला प्रबंधक जल निगम चित्रांशु उपाध्याय तथा सहायक संचालक कृषि प्रीति द्विवेदी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
समारोह में कमिश्नर कार्यालय के कर्मचारियों संतोष पाण्डेय, कृष्णानंद पाण्डेय, रामकृष्ण त्रिपाठी, धीरेन्द्र साकेत, होमगार्ड सैनिक विष्णुकांत प्रजापति तथा शशिभूषण शर्मा को भी उत्कृष्ट कार्यों के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है। कार्यक्रम में अपर कमिश्नर नीतू माथुर तथा अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।