Rewa News: रीवा कलेक्टर ने स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार; अभियान के तैयारियों की समीक्षा की
शिविर में महिलाओं के स्वास्थ्य जांच की समुचित व्यवस्था करें: प्रतिभा पाल

रीवा। जिले भर में 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक स्वास्थ्य विभाग द्वारा अन्य विभागों के सहयोग से स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान चलाया जा रहा है। कलेक्टर प्रतिभा पाल ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में अभियान के तैयारियों की समीक्षा की।
कलेक्टर ने कहा कि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी प्रत्येक विकासखण्ड में बैठक लेकर अभियान की तैयारी कराएं। अभियान की अवधि में जिला अस्पताल से लेकर उप स्वास्थ्य केन्द्रों तक शिविर लगाए जाएंगे। इन शिविरों में गर्भवती महिलाओं तथा अन्य महिलाओं के स्वास्थ्य की जाँच के लिए चिकित्सक तैनात करें।
लगाई जाएगी आहार प्रदर्शनी
कलेक्टर ने कहा कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और आशा कार्यकर्ता के माध्यम से प्रत्येक गर्भवती महिला को शिविर तक ले जाकर उसके स्वास्थ्य की जांच कराएं। उनमें किसी भी रोग के लक्षण, खून की कमी अथवा अन्य परेशानी होने पर समुचित उपचार कराएं। स्वास्थ्य विभाग महिला एवं बाल विकास विभाग मिलकर अभियान के लिए तैयारी करें। शिविर स्थल पर ही महिला एवं बाल विकास विभाग पोषण आहार प्रदर्शनी भी लगाएं।
सांसद अभिायान का करेंगे शुभारंभ
बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजीव शुक्ला ने अभियान के संबंध में बताया कि जिला चिकित्सालय में 17 सितम्बर को सांसद जनार्दन मिश्र अभियान का शुभारंभ करेंगे। प्रतिदिन सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक महिलाओं के स्वास्थ्य की नि:शुल्क जाँच की जाएगी।
जिला चिकित्सालय सहित सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में 17 को प्रधानमंत्री के उद्बोधन के सजीव प्रसारण की व्यवस्था की जा रही है। अभियान के दौरान महिलाओं में एनीमिया, कैंसर, क्षयरोग, मोतियाबिंद, ग्लूकोमा आदि की जाँच की जाएगी।
ये रहे उपस्थित
बैठक में आयुक्त नगर निगम डॉ सौरभ सोनवणे, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी मेहताब सिंह गुर्जर, अपर कलेक्टर सपना त्रिपाठी, एसडीएम हुजूर वैशाली जैन, एसडीएम त्योंथर पीएस त्रिपाठी, डिप्टी कलेक्टर सुधीर बेक तथा सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।