Rewa News: रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल ने सर्व शिक्षा अभियान अन्तर्गत संचालित कार्यक्रमों की समीक्षा की
मध्यान्ह भोजन के नियमित वितरण व गुणवत्ता का संबंधित अधिकारी निरीक्षण करें: प्रतिभा पाल

रीवा। कलेक्टर प्रतिभा पाल की अध्यक्षता में सर्व शिक्षा अभियान पीएम पोषण योजना, खाद्यान्न उपलब्धता एवं मध्यान्ह भोजन वितरण की समीक्षा की गई। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि विद्यालयों में वितरित होने वाले मध्यान्ह भोजन के नियमित वितरण के साथ ही गुणवत्ता का संबंधित अधिकारी भ्रमण कर निरीक्षण करें तथा मीनू के अनुसार मध्यान्ह भोजन की उपलब्धता सुनिश्चित कराएं।
कलेक्ट्रेट के मोहन सभागार में आयोजित बैठक में कलेक्टर ने निर्देश दिए कि डीपीसी, बीआरसी सहित मध्यान्ह भोजन प्रभारी व क्वालिटी मानीटर सप्ताह में पांच दिन विद्यालयों का भ्रमण करें तथा नियमित व गुणवत्तापूर्ण वितरण की व्यवस्था सुनिश्चित कराएं। उन्होंने कहा कि मध्यान्ह भोजन वितरित करने वाले स्वसहायता समूहों का ओरियेंटेशन कार्यक्रम भी आयोजित करें।
बैठक में एक पेड़ माँ के नाम अभियान अन्तर्गत विद्यालयों में वृक्षारोपण कार्य पूर्ण न होने पर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए कलेक्टर ने तीन दिवस में शेष विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण कराने के निर्देश दिए। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत मेहताब सिंह गुर्जर सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे।