Rewa News: रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल ने पौधारोपण स्थल का किया निरीक्षण

शहर को हराभरा बनाने के लिए होगा वृहद वृक्षारोपण

 | 
Rewa

रीवा। रीवा को शहर को हराभरा बनाने के लिए वृहद वृक्षारोपण किया जा रहा है। शहर में विभिन्न रिक्त भूमियों में वृहद पैमाने पर तथा सड़कों के किनारे वृक्षारोपण कार्य किया जा रहा है। पशु चिकित्सा महाविद्यालय के पीछे नदी के किनारे रिक्त भूमि में 40 हजार पौधे लगाए जाएंगे।


कलेक्टर प्रतिभा पाल ने स्थल निरीक्षण किया तथा सभी तैयारियों पूर्ण करने के निर्देश दिए। स्थल निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने निर्देशित किया कि भूमि के समतलीकरण के पश्चात गढ्डे खोदकर सभी आवश्यक तैयारियों सुनिश्चित करें तथा वृहद वृक्षारोपण के उपरांत इसकी सुरक्षा की भी व्यवस्था करें। 


उन्होंने बनिया तालाब के किनारे वृक्षारोपण की कार्ययोजना बनाकर समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान आयुक्त नगर निगम डॉ. सौरभ सोनवणे, एसडीएम हुजूर वैशाली जैन, तहसीलदार शिवशंकर शुक्ल सहित नगर निगम के अधिकारी उपस्थित रहे।