Rewa News: रीवा कलेक्टर ने बीएलओ को दिया निलंबन का आदेश

कलेक्टर ने कई मतदान केन्द्रों का भ्रमण कर गहन पुनरीक्षण कार्य का लिया जायजा

 | 
Rewa

रीवा। जिले भर में सभी विधानसभा क्षेत्रों में निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार मतदाता सूची का गहन पुनरीक्षण किया जा रहा है। मतदाता के सत्यापन के लिए गणना पत्रक घर-घर जाकर वितरित कर दिए गए हैं। अब बीएलओ तथा अन्य कर्मचारी गणना पत्रक मतदाता से प्राप्त करके उसका डिजिटाइजेशन कर रहे हैं।


कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रतिभा पाल ने रीवा विधानसभा क्षेत्र में कई मतदान केंद्रों का भ्रमण करके मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य का जायजा लिया। कलेक्टर ने नेहरू नगर में सामुदायिक भवन मतदान केंद्र क्रमांक 82 के निरीक्षण के दौरान बीएलओ मधु गुप्ता से जानकारी ली।


बीएलओ द्वारा गणना पत्रक के संबंध में संतोषजनक जानकारी नहीं दी गई। मौके पर उपस्थित कई मतदाताओं ने बीएलओ द्वारा कार्य न करने तथा गणना पत्रक वितरित न करने की शिकायत की।

कलेक्टर ने इसे गंभीर लापरवाही मानते हुए बीएलओ को निलंबित करने के आदेश दिए। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि सभी अधिकारी और कर्मचारी पूरी जिम्मेदारी के साथ मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण का कार्य करें। 


इसमें किसी भी तरह की लापरवाही सहन नहीं की जाएगी। मतदाताओं के सत्यापन का कार्य तय समय सीमा में पूरा करें। इसके बाद कलेक्टर ने पीके स्कूल के समीप जोन क्रमांक तीन में एसआईआर हेल्प डेस्क सेंटर का निरीक्षण किया। 


उन्होंने गणना पत्रक भरे जाने तथा डिजिटाइजेशन की जानकारी ली। निरीक्षण के समय एसडीएम हुजूर डॉ अनुराग तिवारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुधीर बेक, नायब तहसीलदार तेजपति सिंह तथा अन्य कर्मचारी एवं मतदाता उपस्थित रहे।