Rewa News: रीवा कलेक्टर ने भविष्य से भेंट कार्यक्रम में विद्यार्थियों से किया संवाद
हिम्मत और मेहनत से लक्ष्य का निर्धारण कर विद्यार्थी अपनी पहचान बनाएं: प्रतिभा पाल

रीवा। स्कूल चलें अभियान के दूसरे दिन शालाओं में भविष्य से भेंट कार्यक्रम के तहत शासकीय सीएम राईज विद्यालय रायपुर कर्चुलियान में बच्चों से संवाद करते हुए कलेक्टर प्रतिभा पाल ने कहा कि हिम्मत और मेहनत से लक्ष्य का निर्धारण कर अपनी पहचान बनाएं। उन्होंने पढ़ाई के साथ खेलकूद में भी पूरी तन्मयता से भाग लेने की अपेक्षा विद्यार्थियों से की।
कलेक्टर ने विद्यालय के छात्र-छात्राओं से सहज भाव में उनका लक्ष्य पूंछा तो किसी ने बताया कि वह डॉक्टर बनना चाहता है तो किसी ने इंजीनियर या सी.बी.आई. आफीसर। कलेक्टर ने कहा कि आप अपना लक्ष्य लेकर पूरी मेहनत और ईमानदारी से प्रयास कर सफलता प्राप्त कर सकते हैं।
प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए निर्धारित पाठ्यक्रम को जानकर प्रश्नपत्र व उसके पैटर्न का आकलन करें तथा मेहनत से पढ़ाई करते हुए उसे हासिल करें। उन्होंने बताया कि उनके बैच में भी कई ऐसे लोग थे जो अलग-अलग माहौल से आए थे मगर सबका एक ही लक्ष्य होना चाहिए अपना शत प्रतिशत देकर मंजिल हासिल करना।
कलेक्टर ने कहा कि विद्यार्थी जिस कक्षा में हैं वहां पूरी तन्मयता से पढ़ाई करें, स्मार्ट फोन का उपयोग पढ़ाई या सकारात्मक विषयों के लिए करें तथा खाली समय में अपने घर के काम में हाँथ बटाएं और खेलकूद की गतिविधियों में भाग लें। उन्होंने कहा कि स्टार्टअप के द्वारा भी अपना स्वंय का व्यवसाय चुनकर विद्यार्थी आने वाले समय में अपना उद्यम स्थापित कर सकते हैं।
इस क्षेत्र में भी शासन स्तर से काफी मदद की जाती है। उन्होंने विद्यार्थियों को खुश रहने तथा जागरूक रहकर सकारात्मक सोच के साथ अपनी पहचान बनाने की प्रेरणा दी। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत मेहताब सिंह गुर्जर, एसडीएम पीएस त्रिपाठी, जिला शिक्षा अधिकारी सुदामालाल गुप्ता, सहित विद्यालय के प्राचार्य व शिक्षक तथा विद्यार्थी उपस्थित रहे।