Rewa News: रीवा कलेक्टर ने घोषित किए वर्ष 2025 के लिए तीन स्थानीय अवकाश
मकर संक्रांति-पोंगल, होलिका दहन और गणेश चतुर्थी पर रहेगा स्थानीय अवकाश
Updated: Jan 9, 2025, 20:31 IST
|
रीवा। जिले में वर्ष 2025 के लिए तीन स्थानीय अवकाशों की घोषणा की गई है। कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल द्वारा जारी आदेश के अनुसार पहला स्थानीय अवकाश 14 जनवरी, मंगलवार को मकर संक्रांति तथा पोंगल के अवसर पर घोषित किया गया है।
दूसरा स्थानीय अवकाश 13 मार्च, गुरूवार को होलिका दहन तथा तीसरा स्थानीय अवकाश 27 अगस्त, बुधवार को गणेश चतुर्थी के अवसर पर घोषित किया गया है। घोषित किए गए स्थानीय अवकाश रीवा जिले के सम्पूर्ण सीमा क्षेत्र के सभी शासकीय कार्यालयों तथा संस्थानों में प्रभावशील होंगे। यह अवकाश जिले के कोषालय, उप कोषालय तथा बैंकों पर लागू नहीं होंगे।