Rewa News: मुम्बई से फरार बलात्कार का आरोपी रीवा में धराया

मुम्बई पुलिस की टीम आई थी रीवा, समान क्षेत्र में हुआ गिरफ्तार

 | 
Rewa

रीवा। एक लड़की के साथ बलात्कार की घटना करने के बाद महाराष्ट्र से भागा आरोपी रीवा में धराया है। वह रीवा में गमले बेंचकर खर्चा चला रहा था। सूचना पर महाराष्ट्र से पुलिस की टीम रीवा आई और उसने आरोपी को धर लिया। उसको न्यायालय से रिमांड में लिया और पूछतांछ हेतु उसे महाराष्ट्र लेकर गई है। 


बताया गया है कि महाराष्ट्र से फरार बलात्कार का आरोपी रीवा में गिरफ्तार हुआ है। आरोपी शहादत अली निवासी मुम्बई महाराष्ट्र ने एक लड़की के साथ बलात्कार किया था जिसकी रिपोर्ट मुम्बई के थाने में हुई थी। घटनाकारित करने वाला आरोपी भागने में कामयाब हो गया था जिसकी पुलिस सरगर्मी से पतासाजी करने में लगी थी।


मुम्बई पुलिस को आरोपी के रीवा में छिपे होने की सूचना मिली थी जिसकी वजह से मुम्बई से पुलिस की टीम रीवा आई और उसकी पतासाजी की गई तो वह समान इलाके में मिला। मुम्बई पुलिस ने समान थाने की मदद से आरोपी को पकड़ने के लिए रेड कार्रवाई की और उसको दबोच लिया। 


बताया गया है कि उसको समान थाने लाया गया जहां सुरक्षार्थ उसे रखा गया था। पुलिस ने एक दिन पहले उसको निर्धारित प्रक्रिया के तहत न्यायालय में पेश किया और वहां से रिमांड में लिया। बाद में आरोपी को लेकर पुलिस मुम्बई चली गई है। वहां उससे घटना के संबंध में विस्तृत पूछतांछ की जाएगी।