Rewa News: रीवा के एक गांव में घुसा अजगर, निगल गया बिल्ली

जनेह थाना क्षेत्र का मामला, लोगों ने अजगर को पकड़ा

 | 
REWA

रीवा। गांव में एक अजगर घुस आया था जिसकी वजह से आसपास के लोग दहशत में आ गए। अजगर ने एक बिल्ली को पकड़ लिया था जिसको पूरा निगल लिया था। लोगों ने इसका वीडियो बना लिया जो सामने आया है। यह वीडियो सामने आया है जो कौतूहल का विषय बना हुआ है। 


बताया गया है कि गांव में घुसे एक अजगर की वजह से आज लोग दहशत में आ गए। ग्राम टिकुरी थाना जनेह में अजगर गांव में घुस आया था। खेत में घूमते हुए उसने एक बिल्ली को पकड़ लिया था और उसे पूरा निगल लिया गया था। जब आसपास के लोगों ने अजगर को देखा तो लोग दहशत में आ गए। अजगर बिल्ली को खाने के बाद खेत में ही लेटा रहा। कुछ देर बाद उसने बिल्ली को वापस उगल दिया। 


बताया गया है कि लोग काफी देर तक वन विभाग के लोगों को सूचना भिजवाते रहे लेकिन वन विभाग से कोई नहीं आया जिसकी वजह से आसपास के लोगों ने ही उसको पकड़ लिया। उसको एक बोरी में भरकर जंगल में छोड़ आए। यह आसपास जंगली इलाके से भटककर गांव में आ गया था। गनीमत रही कि कोई व्यक्ति उसकी पकड़ में नहीं आया अन्यथा बड़ी घटना हो सकती थी।