Rewa News: रीवा में पुट्टी लोड ट्रक सोहागी पहाड़ में पलटा, चालक की मौत
सोहागी पुलिस स्पाट में पहुंची, नीचे दबे चालक व खलासी को जेसीबी मशीन से बाहर निकाला

रीवा। सुबह एक ट्रक बेकाबू होकर पहाड़ में पलट गई। उसमें बैठे ड्राइवर और खलासी नीचे दब गए थे। रास्ते से गुजरने वाले लोगों को पुलिस को सूचना दी जिस पर पुलिस स्पाट में पहुंच गई। दोनों को बाहर निकालने के लिए जेसीबी मशीन को बुलाया गया।
मशीन की मदद से उनको बाहर निकालकर अस्पताल भेजा गया जहां ड्राइवर की मौत हो गई। वहीं खलासी की हालत चिंताजनक बनी है। पुलिस ने घर वालों को सूचना भिजवाकर लाश को पोस्टमार्टम के लिए मर्चुरी में रखवा दिया है।
बताया गया है कि पहाड़ में ट्रक पलटने से उसमें सवार चालक की मौत हो गई। रीवा से तरफ से पुट्टी लोड करके एक ट्रक बीती रात प्रयागराज की तरफ जा रहा था। शनिवार को सुबह ट्रक सोहागी पहाड़ में आया तो पहाड़ से उतरते समय चालक को नींद आ गई।
ट्रक अचानक बेकाबू हो गया और पहाड़ के नीचे आकर पलट गया। उसमें बैठे चालक व खलासी नीचे दब गए और गंभीर रूप से घायल हो गए। रास्ते से गुजर रहे लोगों ने पुलिस को सूचना दी जिस पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। दोनों लोग भारी भरकम ट्रक के नीचे दबे हुए थे।
बताया गया है कि पुलिस ने जेसीबी मशीन को बुलवाया और उसकी मदद से चालक व खलासी को बाहर निकाला। उनको आनन-फानन में उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया जहां चालक मोनू पिता मान बहादुर राया 30 साल निवासी मऊ जिला प्रयागराज की मौत हो गई। वहीं खलासी मारुत दुबे पिता सुभाषचंद्र दुबे 30 साल साकिन गोरखपुर यूपी घायल हो गया। उसको काफी ज्यादा चोट आई थी जिस पर उसे एजसीएमएच के लिए रेफर कर दिया गया।
पुलिस ने मर्ग कायम कर घटना को जांच में लिया है। टीआई पवन शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार को सुबह एक एक्सीडेंट हुआ था जिसमें ट्रक पहाड़ में पलट गया। एक व्यक्ति की मौत हो गई है जबकि दूसरे घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
आए दिन पहाड़ में हो रहे हादसे, नहीं रुक रही घटनाएं
सोहागी पहाड़ में आए दिन हादसे हो रहे हे और प्रशासन यहां पर सड़क दुर्घटनाओं को रोक पाने में पूरी तरह से नाकाम है। पहाड़ में आए दिन ट्रक पलट जाते है जिसकी वजह से लोगों की मौत हो रही है। पहाड़ में ढलान काफी ज्यादा है और पहाड़ से ट्रक काफी गति से उतरते है जिसकी वजह से दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है। हर माह दस से पन्द्रह के लगभग दुर्घटना सोहागी पहाड़ में होती है।