Rewa News: रीवा नगर निगम और सभी जोन दफ्तरों में हर मंगलवार की जाएगी जनसुनवाई
आयुक्त डॉ. सौरभ सोनवणे के नवाचार से आमजन की समस्याओं का द्रुत होगा निराकरण

रीवा। नगर निगम आयुक्त डॉ. सौरभ सोनवणे के आदेशानुसार नगर निगम कार्यालय एवं जोन कार्यालयों में प्रत्येक मंगलवार को प्रात: 11 बजे से 1 बजे तक जनसुनवाई की जावेगी। जनसुनवाई में आवेदन प्राप्त करने एवं आवेदन के निराकरण हेतु अधिकारी जिनमें जोन क्र. 1 हेतु कार्यपालन यंत्री राजेश सिंह, जोन क्र. 2 हेतु कार्यपालन यंत्री एचके त्रिपाठी, जोन क्र. 3 हेतु सहायक यंत्री अम्बरीश प्रताप सिंह एवं जोन क्र. 4 हेतु उपयंत्री सुवर्णा तिवारी को दायित्व सौपा गया है।
उक्त अधिकारी अपने जोन के लिपिक के साथ समयअनुसार प्रत्येक मंगलवार को उपस्थित रहकर आवेदनों द्वारा प्राप्त शिकायतों का निराकरण कराएंगे। निगम आयुक्त ने कहा है कि हर मंगलवार को नगर निगम कार्यालय व जोन कार्यालय में जनसुनवाई के माध्यम से लोगों से प्राप्त शिकायतों का समाधान किया जाय, ताकि लोगों को नगर निगम से संबंधित कार्यो हेतु कार्यालयों के चक्कर न काटने पड़ें।