Rewa News: रीवा में सम्पत्तिकर जमा नहीं था, नगर निगम ने 2 मकानों में जड़ा ताला
कचरा फैलाने पर लल्ला मूर्तिकार, दुलारी साड़ी और रॉकस्टार पर लगाया जुर्माना

रीवा। निगम आयुक्त डॉ सौरभ सोनवणे के निर्देशानुसार नगर निगम ने राजस्व वसूली हेतु बड़े बकायादार व्यापारियों पर कड़ा रूख अपनाते हुए तालाबंदी की कार्यवाही निरंतर जारी है। इस क्रम में 30 जुलाई को जोन 2 अंतर्गत वार्ड-भवन क्रमांक 09/374 भवन स्वामी राजकुमार गुप्ता पिता रामपाल गुप्ता राशि 71549=00 एवं मकान नंबर 09/375 विमल गुप्ता पिता रामपाल गुप्ता राशि 54342=00 जमा नहीं किए जाने पर नगर निगम राजस्व दल द्वारा तालाबंदी की कार्यवाही की गई। उक्त कार्यवाही में सहायक राजस्व अधिकारी नीलेश चतुर्वेदी सहित राजस्व अमला मौजूद रहा।

लल्ला मूर्तिकार, दुलारी साड़ी और रॉकस्टार पर लगाया जुर्माना
निगम आयुक्त डॉ सौरभ सोनवणे के निर्देश शहर में खुले में कचरा फैलाने वालो पर स्वच्छता टीम द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है। इस क्रम में दिनांक 30 जुलाई को वार्ड 17 स्थित दीप काम्पलेक्स के पास खुले में कचरा फैलाने की शिकायत पर चालानी कार्यवाही की गई।
जिनमें लल्ला मूर्तिकार रु. 1000, दुलारी साड़ी पर रु. 2500 तथा रॉकस्टार दुकान पर रु. 2500 की चालानी करते हुए कुल रु. 6000 की कार्यवाही की गई साथ ही दुकानदारो को समझाइस दी गई कि पुनरावृत्ति किए जाने पर कड़ी कार्यवाही की जावेगी। उक्त कार्यवाही में स्वच्छता निरीक्षक एवं राजस्व की टीम मौजूद रही।