Rewa News: रीवा में नशीली सिरप के बड़े तस्कर बुच्ची की सम्पत्ति सीज
चोरहटा पुलिस ने दबोचा था नशीली सिरप का सबसे बड़ा तस्कर, सफेमा एक्ट में हुई कार्रवाई

रीवा। नशे के कारोबार करने वालों को आर्थिक दृष्टि से पुलिस तोड़ने का प्रयास कर रही है। उनको आर्थिक चोट पहुंचाने के उद्देश्य से उनके विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है। एक तस्कर के विरुद्ध पुलिस ने कार्रवाई की है जिसने अकूत सम्पत्ति नशा कारोबार से बनाई थी और उसकी सम्पत्ति को जब्त कर लिया गया है। उसके विरुद्ध कार्रवाई करके उसे सफेमा कोर्ट में पेश कर दिया हे।
बताया गया है कि पुलिस ने नशीली सिरप के एक बड़े तस्कर को पकड़ने में सफलता हासिल की थी। विजय साहू उर्फ बुच्ची साहू निवासी करहिया नशीली सिरप का बहुत बड़ा सप्लायर था और वह पूरे जिले में नशीली सिरप सप्लाई करता था। उसको पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर भोपाल से दबोचा था और उसको गिरफ्तार किया गया था जिसको न्यायालय ने जेल भेज दिया।
इस आरोपी को आर्थिक दृष्टि से तोड़ने के लिए पुलिस ने कवायद शुरू की है। पुलिस ने उसके विरुद्ध सफेमा एक्ट में कार्रवाई की है। इसमें उसके और परिवार के सदस्यों के नाम पर खरीदी गई प्रापर्टी को सीज किया है।
बताया गया है कि उसकी पूरी प्रापर्टी को जब्त किया गया और प्रकरण को सफेमा कोर्ट में पेश किया है। सफेमा कोर्ट में उसकी स पत्ति को सीज किया गया है और वहां से अब आरोपी के विरुद्ध सुनवाई होगी। उसने जो स पत्ति नशे से खरीदी है और उसको जब्त किया जाएगा। यह अब तक सबसे बड़ी कार्रवाई है जिसमें नशा कारोबारी को आर्थिक चोट पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है।
13 सम्पत्ति रीवा और कटनी में
उक्त तस्कर की सम्पत्ति सुनकर हर किसी के होश उड़ जाते है। उसने नशीली सिरप बेंचकर दो जिलों में काफी समपत्ति खरीदी है। उसकी रीवा और कटनी में स पत्ति मिली है। कुछ सम्पत्ति उसके नाम पर है और बाकी उसके परिवार के सदस्यों और दोस्तों के नाम पर खरीदी है।
13 सम्पत्ति मिली है जो दो करोड़ से ज्यादा कीमती है। सफेमा कोर्ट में सभी लोगों को नोटिस जारी कर बुलाया गया है और उनसे सम्पत्ति के बारे में जानकारी एकत्र की जाएगी।
इनका कहना है-
बुच्ची साहू नशे का तस्कर था और वह आपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहता था। उसके नशा कारोबार को देखते हुए सफेमा एक्ट के प्रावधानों में कार्रवाई की गई और उसकी स पत्ति को जब्त किया गया है। अब सुनवाई उपरांत आगे कार्रवाई होगी। इस तरह से हम सभी बड़े नशा कारोबारियों पर कार्रवाई करेंगे।
- ऋतु उपाध्याय, सीएसपी रीवा